July 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर10सितम्बर*अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम में जोधपुर अग्रवाल वूमेंस क्लब ने मचाई धूम

जोधपुर10सितम्बर*अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम में जोधपुर अग्रवाल वूमेंस क्लब ने मचाई धूम

जोधपुर10सितम्बर*अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम में जोधपुर अग्रवाल वूमेंस क्लब ने मचाई धूम

अग्रसेन संस्थान प्रथम पुलिया में अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में रंगारंग कार्यक्रम में जोधपुर अग्रवाल वूमेंस क्लब ने मचाई धूम

 

जोधपुर अग्रवाल वुमन क्लब द्वारा आने वाली अग्रसेन जयन्ती के उपलक्ष्य में रंगारंग कार्यक्रम मना कर बहुत भव्य रूप में आयोजन किया गया क्लब की दो मुख्य संस्थापक सरोज गुप्ता एवं रौशनी सिंघल ने कड़ी मेहनत से एक-एक कर अस्सी अपने अग्रवाल समाज की सदस्यों को क्लब से जोड़ा ,जिसके लिए दोनों बधाई की पात्र है ।क्लब द्वारा हर त्योंहार को उत्सव की तरह मनाया जाता है ।आज हर कोई अग्रवाल महिलाए इस क्लब से जुड़ना चाहती है
समारोह में बहुत सारी मनोरंजक स्टॉल्स लगाई गईं, जो हमें बचपन जैसा फील कराती है आज भी ।तरह तरह के व्यंजन की स्टॉल्स थी जो अग्रवाल महिलाओं ने खुद घर में बनाए थे चटपटे स्वादिष्ट बहुत सारे खेले के स्टॉल्स।बहुत सारी प्रतियोगिताएँ हर आयु वर्ग के लिए रखी गईं थी जिसमे फैंसी ड्रेस बच्चों के लिए महिलाओं के लिए कलश सजाओ डांस हर ग्रुप का हुआ, जिसमें बहुत सारे पुरस्कार वितरित किए गए ।सभी हैरान थे इतना अच्छा कार्यक्रम देख कर प्रोगाम से उठने की इच्छा नहीं ही रही थी
सभी कार्यक्रम एक से बढ़कर एक थे सबसे आकर्षण का केंद्र रही अग्रसेन जी महाराज की जीवनी पर मंचित नाट्य रूप में प्रस्तुति लाजवाब और जानकारी थी कई परिवारों को कितनी गोत्र और अग्रसेन महाराज के बारे में पता नही था नई पीढ़ी को बताया गया…पूरे क्लब की तरफ़ से। मीनल ने उसे अपने बोल द्वारा बहुत संजीव बना दिया
ये प्रस्तुति सराहनीय थी…आज की पीढ़ी को हमारे पूर्वजों के बारे में जानकारी देने का सफल प्रयास ।क्लब के सभी अस्सी सदस्यों को एक माला में पिरोया था jawc की फाउंडर सरोज गुप्ता और रौशनी सिंघल जी ने।कार्यक्रम में अग्रसेन संस्थान के अध्यक्ष श्री उमेश जी लीला, जी ने बताया जोधपुर में अग्रसेन संस्थान और अग्रवाल पंचायत मिलकर एक साथ कार्यक्रम संयुक्त रूप से करेंगे और कोरोना काल में भारत में केवल जोधपुर के अग्रसेन संस्थान द्वारा हॉस्पिटल में 55 लाख रुपए का ऑक्सीजन प्लांट जान सेवा के लिए उपलब्ध करवाया गया सदा ये सेवाएं की जाती है इसी कड़ी में जोधपुर अग्रवाल वूमेंस क्लब भी सर्वधर्म के लिए पूरे जोधपुर के लिए सामूहिक करवाचौथ पूजन करने जा रहा है अपने समाज और जनहित के काम से पहचान और छवि बनेगी ये साख ही हमारे अग्रवाल समाज के नए और ज्यादा सदस्यों को जोड़ेगी अग्रसेन भवन कार्यकारिणी बधाई की पात्र है अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष मुकुल गुप्ता जी दिलीप जी अग्रवाल पुखराज जी गुप्ता सभी ने मिलकर सहयोग दिया अग्रसेन संस्थान के पुरुषोत्तम जी लीला रामजीलाल लीला अनिल जी सिंघल सत्यनारायण जी।डा. राम गोयल जी, बीना जी गोयल,उषा जी गर्ग,पुष्पा जी मित्तल, सुमित्रा लीला और ऋचा शरद अतिथि के रूप उपस्तिथि थे मुझे अतिथि एवं प्रतियोगिताओं के निर्णायक के रूप में बुला कर जज का भी मान सम्मान तथा अतिथियों का भी साफा पहनाकर स्वागत सत्कार किया सभी ने खुले कंठ से सरोज गुप्ता और रौशनी जी और उनकी टीम को बधाई और प्रशंशा की

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.