जोधपुर10अप्रैल2025*कलश यात्रा के साथ शिव महापुराण कथा शुरू
जोधपुर। सूरसागर में गांव गेंवा कनावतों का बास स्थित श्री काहवां गोगाजी महाराज धाम एवं श्री नागेश्वर महादेव मंदिर में क्षेत्रवासियों व शिव भक्तों के सहयोग से धाम की गादीपति व कथावाचक साध्वी सीमा किशोरी महाराज के श्री मुख से एक लौटा जल सारी समस्या का हल भावार्थ के साथ श्री शिव महापुराण कथा का आज कलश यात्रा के साथ शुभारंभ हुआ। साध्वी सीमा किशोरी महाराज ने बताया कि क्षेत्र के श्री राम मंदिर से कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई जिसमें महिलाएं मंगल गीतों के साथ नृत्य करते हुए और भक्त हाथ में धर्म ध्वजा लिए शामिल हुए। तत्पश्चात शिव आरती के साथ कथा शुरू हुई। दोपहर एक से शाम साढ़े चार बजे तक प्रतिदिन कथा का वाचन होगा।
More Stories
कुल्लू13अगस्त25*हिमाचल में उत्तरकाशी जैसा मंजर! कुल्लू में दो जगह फटा बादल; हर तरफ तबाही ही तबाही*
कानपुर नगर13अगस्त25*धरातल पर कोई विभाग कार्यरत है तो वह है सिर्फ़ उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग*
लखनऊ13अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 8 बजे की बड़ी खबरें……………….