जोधपुर10अगस्त24*टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष के कर कमलो द्वार कल्प वृक्ष रोपण कार्यक्रम जयपुर मे सम्पन हुआ
राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन जोधपुर व पाली संभाग
आप सभी कांग्रेस साथियो को बताते हर्ष हो रहा है कि माउन्ट आबू स्वराज कार्यकर्ता संगत कार्यक्रम मे राजस्थान के सभी जिलो के एक मुट्ठी मिट्टी को संग्रह कर जयपुर कांग्रेस मुख्यालय वार रूम जयपुर मे श्रीमान गोविन्द सिंह डोडासरा प्रदेश अध्यक्ष व श्रीमान टीकाराम जूली नेता प्रतिपक्ष के कर कमलो द्वार कल्प वृक्ष रोपण कार्यक्रम जयपुर मे सम्पन हुआ । उसी क्रम मे जोधपुर-पाली संभाग का कल्प वृक्ष रोपण कार्यक्रम जोधपुर रविवार 11 अगस्त 2024 को दोपहर 1 बजे स्थान नेहरू पार्क सरदारपुर जोधपुर मे सम्पन होने जा रहा है ।
आप सभी जोधपुर-पाली संभाग के कांग्रेसजन से अनुरोध है कि इस कल्प वृक्ष रोपण कार्यक्रम मे सादर आमंत्रित है । इस कार्यक्रम मे कांग्रेस के वरिष्ठजन भी सम्मलित होगे ।
आपका
ओम कार वर्मा 94141 33000
प्रदेश महासचिव व जोधपुर संभाग प्रभारी ,राजीव गांधी पंचायतीराज संगठन।
More Stories
अयोध्या19अक्टूबर25*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संबोधन -दीपोत्सव 2025 की पूरे प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*