जोधपुर08नवम्बर23*उषा गर्ग ने कर्त्तव्य को दी प्राथमिकता धरने को किया स्थगित,
चुनाव तक और लगेंगी सूरसागर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इंजीनियर शहजाद खान के प्रचार प्रसार में और जीत दि लवाने की पूरी कोशिश बनेगी सरकार माहौल अच्छा है और अशोक गहलोत बनेंगे चौथी बार मुख्यमंत्री _उषा गर्ग
मैं श्रीमती उषा गर्ग उम्र 62 साल जेडीए और नगर निगम के काम से परेशान होकर मेरे प्लॉट के लिए अभी तक कब्जा ना मिल पाना 35 वर्ष तक पति के साथ कभी कभी और उसके बाद पहले पति के साथ चक्कर लगाना फिर पति की मृत्यु के बाद खुद चक्कर लगाना उससे परेशान होकर मै हताश निराश होकर बड़े से बड़े अधिकारियों ,पधाधिकारी।से मिलने के बाद भी परेशान करना धरने पर जेडीए कार्यलय गेट पर धरने पर 17 अगस्त से बाहर बैठी थी 82 दिन हो गए कांग्रेस की वफादार कर्मठ ,जुझारू और आत्मा से जुड़ी हुई हूं वैसे बहुत दिन हुए और काम अभी भी नहीं हुआ है प्रक्रिया में है कब्जा मिला नहीं है लेकिन सूरसागर क्षेत्र में 30 वर्षों से रह रही हूं और जोधपुर में 42 साल से रह रही हूं आगरा उत्तर प्रदेश मूल की हूं लेकिन बचपन से विवाह तक कानपुर उत्तर प्रदेश से मेरी पढ़ाई हुई है और आगरा में ननिहाल ददिहाल रहा है मेरे पिताजी,माता जी की नौकरी कानपुर में थी इसलिए मेरी पढ़ाई
सब शादी मेरे कानपुर से हुई और 42 वर्षों से मैं जोधपुर में रह रही हूं एक बहू के नाते और मैं पार्टी में और समाज में बहुत सेवाएं की हैं मेरे ससुराल में पूरा परिवार कांग्रेसी और घर में माता जी ने स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी की आदर्श मानकर कूट कूट कर हममे गुण को फॉलो करने जैसे मेरे संस्कार थे मैं संस्कार को हर जगह एक लिमिट तक अंत तक कोशिश करती हूं काम में लेने की लेकिन अति किसी चीज की बर्दाश्त नहीं करना भी सीखा है मेरा धरने पर बैठना था कि मेरी जैसे कई महिलाओं के लिए एक महिला को अपनी बात कहने का हिम्मत देना भी ही कई लोगों ने हिम्मत पाई है मुझसे जब कोई ना सुने अपनी बात शांति तरीके से शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलते हुए महात्मा गांधी जी को साक्षी मानकर और उनकी फोटो रखकर मेंने धारण किया कि मुझे धरना
करना है और जैसे ही सूर सागर की सीट यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डिक्लेअर की मेरा खून जाग उठा कि मैंने सोचा मेरे कर्तव्य बहुत है और मैं शुरू से संघर्षशील महिला रही हूं संघर्ष किया है और मेरा स्टेटस भी शुरू से यही लगा है डेट लाइफ इस नॉट लाइफ व्हिच इस नॉट फुल ऑफ स्ट्रगल कि वह जीवन जीवन ही नहीं है जो संघर्षों से ना भरा हो तो मैंने अपनी जिम्मेदारी को प्रथम स्थान दिया कि आज सूरसागर में जिस समय पार्टी में कई लोग बागी हुए हैं कई लोग नाराज हैं ज्यादातर लोग पूरा माहौल कांग्रेस के पक्ष का बना हुआ है अशोक गहलोत साहब की कितनी लाभकारी योजनाएं हैं और इतने किए हुए अच्छे काम में आते वोट तो 70% तो वोट अशोक गहलोत को हाथ के निशान को मिलेंगे आप 30% कैंडिडेट का कार्यकर्ताओं का फर्क पड़ता है जितना भी फर्क पड़ेगा मैंने सोचा कि धरने से उठकर मुझे अपने कर्तव्य की तरफ जाना है और चुनाव तक 25 तारीख तक पूरा चुनाव तक धरना स्थल को चुनाव के लिए स्थगित करती हूं और चुनाव होते ही मैं वापस धरने में वापस 26 तारीख से बैठ जाऊंगी
मैंने जीवन पर सेवा कार्य ही किए हैं इसमें सेवाएं की हैं इन 82 दिनों में मैंने कोई शादी अटेंड नहीं की है कोई वैसे कार्यक्रम में नहीं गई लेकिन जरूरतमंदों की सेवाओ के कार्यक्रम में जरूर सुबह-सुबह जाकर स्कूलों में सार्थक दिवाली जरूरतमंद बच्चों के बीच में उनके चेहरे पर मुस्कान वाले में जरूर गई सुबह-सुबह जाकर धरने से पहले इसलिए मैं कर्त्तव्य को प्रथम रखती हूं हमारे गिले शिकवा होते रहेंगे और जहां पर उचित समय में अति हो जाए तो जरूर मन से पीड़ा बाहर आनी चाहिए वह मैंने कहने की कोशिश की है आप सबको बताते हुए बहुत खुशी भी हो रही है कि मैं अपनी पार्टी के लिए मैंने
स्वयं कर्तव्यपथ
को चुना है सत्यपथ पर चलने में कौन क्या कह रहा है इसके बाद क्या रहेगा कैसा उसका व्यवहार है मुझे इससे कोई मतलब नहीं है मुझे
यशश्वी
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब
को देखने मिलने को भी मिला अभी होटल रेडिसन में ऐसे श्री मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब आए थे मेरी मुलाकात हुई लेकिन ऐसे अच्छे अवसर पर और चुनावी माहौल में मैंने अपनी शिकायत या कुछ बात नहीं कई उनको चौथी बार मुख्यमंत्री बनने की अग्रिम बधाई दी धरने के लिए जिक्र भी नही किया आदरणीय हमारे सूरसागर दक्षिण विधानसभा से हमारे जिला अध्यक्ष दक्षिण श्री नरेश जोशी जी राजमंत्री श्री राजेंद्र सोलंकी जी श्री सईद अंसारी जी श्री सुरेश व्यास जी ओमकार जी वर्मा श्री सलीम खान साहब उत्तर जिलाध्यक्ष इन्होंने सबने मुझे सहयोग करवाया और मैं मिल सकी और मेरी अच्छी तरह से बात हुई है मैंने तो बस अशोक गहलोत साहब को अपनी पीड़ा नहीं कही क्योंकि ये अवसर काम करने का है परदेश अध्यक्ष श्री गोविंद डोटासरा साहब और बस उत्सुकता उल्लास माहोल को केसे भुनाया जाए बस मुलाकात हुई लेकिन मैंने उनको अपनी पीड़ा नहीं कहीं मौका था चुनाव का फिर कर लेंगे बातें अपनी तो मैंने ऊनको भी अग्रिम बधाई दी
कि अपने सरकार बन रही है आप चौथी बार मुख्यमंत्री बने अशोक गहलोत साहब को तो मैं बस अग्रिम बधाई दी हमारी बात लोकल स्टाफ से ही पूरी होगी लोकल प्रशासन है उनके द्वारा पहुंचाई जाएगी सिस्टम से इस समय खुशी का माहौल है समय कैसा माहौल है उसके अनुसार हम चलते हैं तो आप सबको कह रहे हो कि मैं चुनाव में तन मन धन से जुड़ी हूं और जरूर कांग्रेस की सरकार बनेगी और मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुत करूंगी और सूरसागर से हमारे बेटे समान इंजीनियर शहजाद खान जी को हमारी पूरी कोशिश रहेगी की एक अच्छे मार्जिन से हमको जिताएंगे और अशोक गहलोत साहब की लाभकारी योजनाएं घर-घर तक पहुंचे 70% वोट तो राजस्थान में अशोक गहलोत साहब की इतनी बढ़िया कार्यक्रम इतने अच्छे-अच्छे योजनाएं और आने वाली भी साथ कर रही हैं हर कार्यकर्ता अपना कार्य योजनाएं पढ़कर जावे सुन के जावे समझ के जावे और जन जन तक पहुंचा दे तब हम इस बात में और अच्छी तरह सफल हो पाएंगे मेरी लड़ाई मेरी खुद की लड़ाई है चाहती हूं मेरी लड़ाई एक बार फिर से सरकार बने हम अकेले भी अपनी बात कह सकते हैं भीड़ में तो सब जाते हैं शेर अकेले ही निकलता है और मुझे जब भीड़ की जरूरत होगी तो भीड़ भी मेरे पास है ऐसी बात नहीं मैं अपनी पूरी टीम के साथ इंजीनियर शहजाद खान जी के लिए सूरसागर विधानसभा से अच्छे मतों से मार्जिन से जीत पाएंगे आप लोगों को यह बोला है मैंने की चुनाव के बाद 26 नवंबर तारीख से वापस मै धरने पर बैठूंगी अगर मेरा काम नहीं होता तब तक लेकिन 25 तारीख तक पेटी पैक अच्छी तरह से एक एक वोट जब तक नहीं डल जाते हैं तब तक हम चुनाव में दम खम से अपने सेवाए अपनी टीम के साथ देंगे
उषा गर्ग
More Stories
मिर्जापुर: 2अगस्त 25 *सावन के आखिरी सोमवार के लिए जाने वाले कांवरियों की सेवा में बरसाए पुष्प, बांटा अल्पाहार*
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25* डीएम से मिलकर पूर्व सांसद ने एयरपोर्ट व अन्य विकास परियोजनाओं पर किया चर्चा
पूर्णिया बिहार 2 अगस्त 25*भीष्ण सड़क दुघर्टना, जयनारायण मंडल के दुःख निधन अत्यंत अफ़सोस नाक /संजीव मिश्रा