July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर08जनवरी*जोधपुर संभाग के पत्रकारों की समस्याओं पर कल रविवार को लिए जाएंगे सुझाव’

जोधपुर08जनवरी*जोधपुर संभाग के पत्रकारों की समस्याओं पर कल रविवार को लिए जाएंगे सुझाव’

जोधपुर08जनवरी*जोधपुर संभाग के पत्रकारों की समस्याओं पर कल रविवार को लिए जाएंगे सुझाव’
-राज्य सरकार कि कमेटी के सदस्य सर्किट हा उस में बैठेंगे पत्रकार साथियों के साथ सुबह 11 से 1 बजे तक

। राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से गठित कमेटियों के सदस्य रविवार 9 जनवरी को जोधपुर सहित संभाग के सभी 6 जिलों के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पत्रकारों से आवश्यक सुझाव लेंगे। यह सुझाव गठित कमेटियों के सदस्य राज्य सरकार को भेज कर समाधान के प्रयास करेंगे। इसके साथ ही पत्रकार समस्या और समाधान समिति की बैठक में रखे जाएंगे।ताकी सरकार के स्तर पर पत्रकारों की जायज सभी समस्याओं का समाधान हो सके । इसके साथ ही हमारी लंबित मांगों को को लेकर भी चर्चा कर निस्तारित कराने का प्रयास किया जा सके।
इसके लिए सर्किट हाउस में रविवार को सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक समिति सदस्य उपस्थित हो साथी पत्रकारों से समस्याओं और उनके समधान पर चर्चा कर सुझाव लेंगे। यह सुझाव और प्रस्ताव लिखित में भी लिए जाएंगे। इसमें जोधपुर के अलावा जैसलमेर, बाड़मेर,जालौर,सिरोही और पाली के पत्रकार अपने सुझाव समिति के सदस्यों को लिखित में दे सकते है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर राजस्थान सरकार के जनसंपर्क एवं सूचना विभाग कि और से गठित पत्रकारों की समस्याओं व समाधान कमेटी के राज्य स्तरीय सदस्य राजीव गौड़ व राज्य के पत्रकारांे कि आवासीय समस्या एवं समाधान समिति के राज्य स्तरीय सदस्य केडी इसरानी जोधपुर के सर्किट हाउस में रविवार 9 जनवरी सुबह 11ः00 बजे से दोपहर 1ः00 बजे तक अपने पत्रकार साथियों के साथ बैठ कर विभिन्न समस्याओं के संबंध में आवश्यक सुझाव लेंगे।
राज्य स्तरीय पत्रकार समस्या और समाधान समिति के सदस्य राजीव गौड़ व आवासीय समिति सदस्य केडी इसरानी ने बताया कि,पत्रकारिता से संबंधित विभिन्न समस्याओं के साथ राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं से लेकर लंबित पड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर अभियान चलाकर उनके निस्तारण कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके लिए सभी उपस्थित होने वाले साथियों से सुझाव लिए जाएंगे। इसके अलावा सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ किस तरह से पत्रकारों को नियमानुसार मिल सके,उस संबंध भी आवश्यक सुझाव पत्रकार दे सकेंगे। कोरोना वायरस की सावधानी या किसी भी वजह से यदि कोई पत्रकार उपस्थित होकर अपने सुझाव नहीं दे पाए तो वे ईमेल( ;रवनतदंसपेजचतवइसमउ/हउंपसण्बवउद्ध )पर अपने सुझाव दे सकेंगे।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.