July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर06सितम्बर*शिक्षक दिवस में लायंस क्लब जोधपुर रॉयल्स क्लब द्वारा 30 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया

जोधपुर06सितम्बर*शिक्षक दिवस में लायंस क्लब जोधपुर रॉयल्स क्लब द्वारा 30 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया

जोधपुर06सितम्बर*शिक्षक दिवस में लायंस क्लब जोधपुर रॉयल्स क्लब द्वारा 30 शिक्षक शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया और क्षेत्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र विश्नोई जी की आधिकारिक यात्रा हुई
[06/09, 19:45] Usha Garg Raj: लायंस क्लब जोधपुर रॉयल्स ने शिक्षक दिवस में 4 स्कूल में विजिट करके 30 शिक्षक शिक्षिकाओं को 30 जनों को 30 शिक्षक शिक्षिकाओं को लायंस प्रांत का सम्मान प्रमाण पत्र दिया और सम्मानित किया माला पहना कर  इस अवसर पर लायंस क्लब के अध्यक्ष लाल महेंद्र गुप्ता जी ने बताया क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष लाइन सुरेंद्र विश्नोई जी की अधिकारिक यात्रा भी रखी गई और उनका भी माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर प्रांतीय एरिया सचिव लायन सुब्रह्मण्यम जी जी लायन सुरेश चौधरी लायन धनेश सोनी जी के अलावा कई सदस्य उपस्थित थे भाई मैं अध्यक्ष महेंद्र गुप्ता जी ने बताया कि शिक्षकों की महत्ता की शिक्षा हमारे जीवन में किस तरह से रीड की हड्डी की तरह होती है किस तरह से वह मालिक द्वारा संस्कार अनुशासन काम करने के लिए प्रेरित करते हुए रास्ता दिखाता और शिक्षकों के बराबर कोई भी गुरु नहीं जो जीवन भर याद रहता है इसलिए हम शिक्षकों का हर वक्त सम्मान करना चाहिए केवल 1 दिन ही नहीं एरिया सचिव व्हाट्सएप नंबर नेम जी द्वारा ही शिक्षकों को और सम्मान करना अपने को सौभाग्यशाली समझने के बराबर आ गया और चेयरमैन सुरेंद्र विश्नोई जी जो अपनी अधिकार यात्रा में पधारे थे उन्होंने बताया कि इस तरह से छोटा पौधा जो हम लगाते हैं इस तरह पेड़ बनता है उसमे फल लगते है वो भी देखरेख में ही बड़ा होता है शिक्षकों द्वारा पढ़ाए हुए उनकी देखरेख में बच्चे आज डॉक्टर इंजीनियर कलेक्टर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री राष्ट्रपति तक बनते हैं तो उन्हें जरूर अपने शिक्षक उस वक्त याद आते हैं कि उन्होंने जो उनको शिक्षा दी उसी के कारण वे आज इस मुकाम तक पहुंचे है शिक्षकों का सम्मान करना हमारा परम सौभाग्य भी है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.