January 14, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर06अप्रैल*गिरधर मिल्क फूड प्रोडक्ट की शुरुआत

जोधपुर06अप्रैल*गिरधर मिल्क फूड प्रोडक्ट की शुरुआत

जोधपुर06अप्रैल*गिरधर मिल्क फूड प्रोडक्ट की शुरुआत
जोधपुर 6 अप्रैल। पानीपत की फर्म गिरिधर मिल्क फूड प्रोडक्ट हरियाणा जोधपुर में शुरुआत होने जा रही है कंपनी ने अपना आउटलेट जोधपुर में स्थापित किया है । जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने फीता काटकर जोधपुर में कंपनी के आउटलेट का उद्घाटन किया। उन्होंने गिरिधर मिल्क फूड पानीपत हरियाणा फ्रेश से जुड़े सभी लोगों को शुभकामनाएं दी। साथ ही विश्वास जताया कंपनी जोधपुर वासियों के लिए सदैव शुद्ध प्रोडक्ट उपलब्ध करवाएगी। जोधपुर में कंपनी के पीआरओ महेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कृषि मंडी जोधपुर प्रांगण में स्थापित आउटलेट में कम्पनी के शुद्ध प्रोडक्ट उपलब्ध रहेंगे।