जोधपुर05जनवरी*विशाल संगीतमय तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथावाचक हर्ष भाई महाराज के मुख वचन से आयोजन किया जा रहा है
संस्कृति बाल सेवा संस्थान के तत्वाधान में जोधपुर शहर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 18 E माता वैष्णो देवी पिंडी दर्शन मंदिर आईसीसी बैंक के पीछे विशाल संगीतमय तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा कथावाचक हर्ष भाई महाराज के मुख वचन से आयोजन किया जा रहा है। मुख्य आयोजन कर्ता ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि जिसका पोस्टर विमोचन अतिथि पंडित अश्वनी जी दवे, लोकेश लालवानी के सानिध्य में किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता मे संस्थान की अध्यक्ष सुनीता शर्मा, अंकित पुरोहित, मनजीत चौहान, एडवोकेट संजीव व्यास, सुनील ओझा, सागर छगानी, पुखराज भट्टर, सरोज बोडा, आदि महिला मंडल समस्त भक्तजन मोहल्ला वासी उपस्थित थे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।