July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर05जनवरी*अखिल भारतीय भूतड़ा समिति का 36-37वीं साधारण सभा व पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

जोधपुर05जनवरी*अखिल भारतीय भूतड़ा समिति का 36-37वीं साधारण सभा व पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

*अखिल भारतीय भूतड़ा समिति*
बाई जी का तलाब, जोधपुर
रिपोर्टर चेतन चौहान
जोधपुर05जनवरी*अखिल भारतीय भूतड़ा समिति का 36-37वीं साधारण सभा व पारितोषिक वितरण समारोह संपन्न

भूतड़ा समिति की साधारण सभा व पारितोषिक वितरण माहेश्वरी जनउपयोगी भवन रातानाडा में मनाया गया मुख्य अतिथि श्री नंद लाल जी बोथरा वह विशेष अतिथि श्री भागीरथ जी भूतड़ा प्रचार मंत्री पुष्कर सेवा सदन सूरत निवासी वह समिति पदाधिकारी के द्वारा सर्वप्रथम कुलदेवी की पूजा अर्चना मंचासीन द्वारा की गई सचिव श्री ओम प्रकाश भूतड़ा के द्वारा गत साधारण सभा के मिनट्स पढ़कर सदन को सुनाएं सदन द्वारा ध्वनि मत से पास किए गए तथा कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र भूतड़ा ने 2 वर्ष के लेखा-जोखा सदन में पेश कर ध्वनि मत से पास किया गया श्रीमती आनंद भूतड़ा श्रीमती विजयलक्ष्मी भूतड़ा श्रीमती कुमुद भुतड़ा उनकी टीम के द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया क्या गया प्रोग्राम से पूरा सदन तालियों की गड़गड़ाहट के साथ गद गद हो गयउसके बाद 70 छात्र छात्राओं को पारितोषिक वितरण दानदाता श्री नंदलाल जी भूतड़ा की तरफ से कक्षा दसवीं से कॉलेज तक विद्यार्थियों को मोमेंटो वह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया डॉ श्री भंवर लाल जी भूतड़ा की तरफ से दसवीं के छात्र छात्राओं को केलकुलेटर व 12वीं के छात्रों को पेन सेट देकर सम्मानित किया गया इसी कड़ी में वरिष्ठ जन का सामान कन्या जन्म पर सम्मान तथा नव दंपत्ति का भी सम्मान किया गया इस कड़ी में कार्यकारिणी सदस्य वह प्रकल्प संयोजक अच्छे कार्य करने पर श्री मनोज श्री महेश श्रीमती आनंद भूतड़ा वह उनकी पूरी टीम तथा सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लेने वाले सभी को समिति की तरफ से मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया श्री वैभव भूतड़ा को विद्यार्थी परिषद महानगर मैं अध्यक्ष पद वह श्रीमती पुष्पाभूतड़ा जोकि 62 वर्ष की आयु में दसवीं पास करने पर माल्यार्पण कर सम्मान किया गया श्री धनराज जी भूतड़ा के द्वारा बाहरी कक्षा मैं अधिकतम नंबर लाने पर पंचोदा जिला आनन्द गुजरात निवासी कुमारी टीसा बैन पुत्री श्री मुकेश भाई को गोल्ड मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया अध्यक्ष श्रीमती रामेश्वरी भूतड़ा के द्वारा उद्बोधन व धन्यवाद दिया गया तथा 2 मिनट की मोन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।

भूतड़ा समिति के चुनाव सम्पन्न

चुनाव अधिकारी श्री देव किशन जी भूतड़ा द्वारा चुनाव की घोषणा की गई। सदन की तरफ से अध्यक्ष पद हेतु श्री सुरेश चंद भूतड़ा, सचिव हेतु श्री राजेंद्र भूतड़ा, कोषाध्यक्ष हेतु श्री एमडी भूतड़ा का नाम सदन द्वारा प्रस्तावित किया गया अन्य नाम नहीं होने के कारण तीनों पदाधिकारियों को निर्विरोध पद हेतु घोषणा की गई तथा नए कार्यकारिणी मैं पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करा कर अगली कार्यकारिणी बनाने हेतु दायित्व सौंपा गया। श्री भागीरथ जी भूतड़ा ने साधारण सभा के समापन की घोषणा करके सभी को प्रसादी के लिए आमंत्रित किया।

राजेन्द्र भूतड़ा

(सचिव)

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.