April 20, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर04जुलाई*श्री जांगिड़ पंचायत व जांगिड़ समाज द्वारा पुखराज पाराशर का सम्मान*

जोधपुर04जुलाई*श्री जांगिड़ पंचायत व जांगिड़ समाज द्वारा पुखराज पाराशर का सम्मान*

जोधपुर04जुलाई*श्री जांगिड़ पंचायत व जांगिड़ समाज द्वारा पुखराज पाराशर का सम्मान*

जोधपुर। श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत जोधपुर तथा जांगिड़ समाज की ओर से राज्य सरकार द्वारा समाज के पुखराज पाराशर को राज्य मंत्री का दर्जा देते हुए जन अभियोग निराकरण समिति का अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर राजस्थान में जांगिड़ समाज में खुशी की लहर के चलते आज शास्त्री नगर स्थित श्री विश्वकर्मा जांगिड़ पंचायत भवन में उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया।

समाज के प्रवक्ता भारत भूषण शर्मा ने बताया कि श्री पंचायत के अध्यक्ष वासुदेव बुढल की अध्यक्षता तथा श्री पंचायत के पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, समाज बंधुओं व गणमान्य लोगों की मेजबानी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सादुलशहर के विधायक जगदीश चंद्र जांगिड़, एडवोकेट विशाल जांगिड़, एडवोकेट कन्हैयालाल जांगिड़, श्री पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मोहनलाल जायलवाल, समाजसेवी एम.डी. शर्मा व पुनाराम बरनेला मंचासीन रहे। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन और मंत्रोच्चार के साथ हुई।

मुख्य अतिथि जगदीश चंद्र जांगिड़ ने अपने उद्बोधन में जांगिड़ समाज के विकास में अपना भरपूर सहयोग करने का आश्वासन दिया।

पुखराज पाराशर ने अपने उद्बोधन में राजस्थान में जांगिड़ समाज का प्रतिनिधित्व करते हुए उनका भरपूर सहयोग करेंगे तथा समाज को संगठित करने में अपना योगदान देने पर बल दिया इसके साथ समाज में व्याप्त बुराईयां, कुरीतियों को मिटाने की ओर अपने कदम बढ़ाते हुए बालिका शिक्षा की ओर उन्होंने जोर दिया।

स्वागत भाषण में वासुदेव बुढल, कन्हैयालाल जांगिड़ एवं विशाल शर्मा द्वारा समाज को संगठित होकर ऐसी विभूतियों का सम्मान करने पर बल दिया। कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर उनका सम्मान व अभिनंदन किया।

इस दौरान रमेश प्रकाश शर्मा, सुरेश शर्मा, जीवाराम रालड़िया, खींवराज रालड़िया, डी.पी.शर्मा, मदन गोपाल बरड़वा, डॉ. कमल आसदेव, पुखराज उत्तम, विनोद आसलिया, विश्वकर्मा सुथार समाज के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों और मातृशक्तिके द्वारा भी उनका स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रो. चुन्नाराम सुथार ने किया। इस दौरान स्नेह भोज का भी आयोजन हुआ।

प्रेषक
भारत भूषण शर्मा
प्रवक्ता
मो. 9829130592

About The Author

Taza Khabar