जोधपुर03नवम्बर*उत्तर पश्चिम रेलवे की डीआरएम गीतिका पांडे को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में रेलवे की जमीन को बचाने एवम लोकल ट्रेन चलवाने हेतु ज्ञापन सौंपा
भारतीय जनता युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष घनश्याम वैष्णव के नेतृत्व में उत्तर पश्चिम रेलवे की डीआरएम गीतिका पांडे को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन में रेलवे की जमीन को बचाने वह भगत की कोठी से Fidusar चौपड़ लोकल ट्रेन चलाई जाए साथ ही साथ रेलवे की जमीन को अति कर्मियों से मुक्त कराई जाए डीआरएम साहिबा ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया और कहा रेलवे की जमीन को बचाने हेतु मैं पूरी तरह से प्रयासरत हूं इसके लिए मैंने अलग से रेलवे की टीम गठित की गई है इसके लिए मुझे कुछ भी करना पड़े उसके लिए प्रयास करूंगी रेलवे की 1 इंच जमीन भी किसी को खाने नहीं दूंगी डीआरएम साहिबा ने साफ शब्दों में कहा की यह लड़ाई बहुत लंबी है लेकिन मैं पूरी तरह से प्रयासरत हूं मैं मेरी तरफ से हर संभव प्रयास करूंगी प्रतिनिधिमंडल में खेम सिंह राजपुरोहित अंकित पुरोहित अरुण मेघवाल नरेश ट्रेलर शामिल थे
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*सुप्रीम कोर्ट ने दीपावली पर दिल्ली एनसीआर में ग्रीन क्रैकर के इस्तेमाल की इजाजत दी
लखनऊ15अक्टूबर25*बिहार विधानसभा चुनाव में आगजर्वर बने UP के IAS अफ़सर*
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!