April 16, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर03जुलाई*अंतरराष्ट्रीय पॉलिथीन प्लास्टिक मुक्त दिवस भारत

जोधपुर03जुलाई*अंतरराष्ट्रीय पॉलिथीन प्लास्टिक मुक्त दिवस भारत

जोधपुर03जुलाई*अंतरराष्ट्रीय पॉलिथीन प्लास्टिक मुक्त दिवस भारत
प्रिय धरती वासियों हम सबकी ज़िम्मेदारी है प्रशासन के साथ साथ
*धरती को प्रदूषण से बचाने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिये जिसके माध्यम से हम ऐसे प्रतिबंधित प्लास्टिक के विक्रय व इस्तेमाल की शिकायत कर सकते हैं।*
आज 3 जुलाई अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक बैग मुक्त भारत दिवस पर लायंस क्लब जोधपुर एक्टिव जोधपुर महावीर जोधपुर नवकार ने सभी सीएचबी ब्लाक में जगह जगह कपड़े की थैलियां बनवाकर लोगों को दी जहा सब्जी और भी समान फैंसी किराने और कपड़े की दुकानों में कस्टमर को कपड़े की थैलियां बांटी और बताया देश में कितनी गाय जो प्लास्टिक में अगर कुछ खाना पड़ा हो खा लेती है उनके शरीर में फंस जाता है गाय मरती है और नालियों कचरे के ढेर में पालुशन को दूषित करती है जिससे कई बीमारी नालियों का चौक होना कूड़े के ढेर का सड़ना पाया जाता है

लोग बीमार परेशान मौत के साथ जूझते है
*लेकिन आज का सब्जी आदि बेचने वाले गरीब लोगों समझाइश दे कर एक अवसर दें। स्वयं कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें। ताकि छोटे व्यापारी बेचारे खुद मजबूरी में प्लास्टिक की पन्नी इस्तेमाल न कर सके।बेचारे पॉलिथीन न रखें तो ग्राहक उनके यहां सब्जी ही न लें। और उनकी प्रतिदिन की कमाई खत्म न हो।*
आज लायंस क्लब लीनेस क्लब एलायंस क्लब ने संयुक्त रूप से जगह जगह कपड़े की थैलियां सिलने के लिए महिलाओं को ऑर्डर दिए जिससे उन्हें भी रोजगार मिल सके इसमें हमे लायंस गर्वनर दिलीप तोषनीवाल जी एमसीसी लायन संजय भंडारी जी वाइस गर्वनर लायन डाक्टर संजीव जैन वाइस गवर्नर 2 लायन श्याम सुंदर मंत्री जी के मार्गदर्शन में अध्यक्ष उषा गर्ग अध्यक्ष डाक्टर अलका जैन अध्यक्ष विमल सेठ सचिव सुहाग चक्रवती नसरीन पूनम मेहरा
*ने सहयोग किया हमे एक दिन नही सदा उतना ही ध्यान देना होगा और तभी प्लास्टिक का दानव समाप्त हो सकता है। जनता सहयोग कीजिए जिससे हम औरों को भी प्ररित कर सकें।*

धरती की रक्षा का दायित्व हम सबका है। हमे जागरूक होना चाहिये उषा गर्ग

About The Author

Taza Khabar