जोधपुर02दिसम्बर2022*48 लाख रुपए लागत की स्वीकृत से गुरुवार को शुभारंभ और शिलान्यास किया गया।
नगर निगम के वार्ड नं 36 दक्षिण में राजस्थान सरकार के लोकप्रिय व यशस्वी मुख्यमंत्री जननायक अशोक गहलोत के आदेशानुसार 48 लाख रुपए लागत की स्वीकृत से गुरुवार को शुभारंभ और शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि मनीषा पंवार विधायक जोधपुर शहर, नरेशचंद्र जोशी जिलाध्यक्ष शहर जिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण एवं विशिष्ट अतिथि आदरणीया विजयलक्ष्मी पटेल जिलाध्यक्ष जोधपुर देहात महिला कांग्रेस कमेटी, प्रीतम शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष चौपासनी हाउसिंग बोर्ड, योगेश गहलोत पार्षद , कालूराम जी भील सदस्य मारवाड़ जनजाति विकास बोर्ड , महेन्द्र सिंह रायसर प्रत्याशी वार्ड नं 10 दक्षिण की अनुशंसा पर एडवोकेट बाबूलाल चौधरी के अथक प्रयासों से संभव हुआ। जिसके तहत शोभावतो की ढाणी की कर्मचारी कोलोनी, अमृत विहार, गजेन्द्र नगर, एन के नगर (ऋषभ नगर), शिव शक्ति नगर आदि कोलोनियों में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा डामरीकरण सड़क विकास कार्य के लिए 48 लाख लागत की राशि स्वीकृत कर शुभारंभ व शिलान्यास किया गया। यह सब वार्ड नं 36 दक्षिण के प्रबुद्ध निवासी की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रामनिवास कच्छवाहा, रामचन्द्र सोमानी, पंकज लिम्बा, भंवरलाल परिहार, रमेश माथुर, गोविन्द चौधरी, धनराज गुणपाल, नरेश व्यास, नरेंद्र शर्मा, आशाराम आचार्य, सतीश गुणपाल, शैतान सिंह, सुनील बोहरा, कालू सिंह शोभावत, नासीर भाई, पुखराज प्रजापत, नारायण सिंह राजपुरोहित, कमलसिंह तंवर, कमल भाटी, मोती गेंवा, ओमप्रकाश शर्मा, रामलाल इनाणिया, इन्साफ अली, भीखाराम भाटी, नरेन्द्र खदाव, बाबूलाल गोयल, शेखर अरोड़ा, खीम मेघवाल, शौकत अली, संतोष सांखला, भागीरथ विश्नोई आदि समस्त वार्ड के निवासीगण एवं कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
More Stories
हरियाणा 07जुलाई25*में 2 युवकों को गोलियों से भूना:* एक की मौत,
मध्य प्रदेश 07जुलाई25*पुलिस में चौंकाने वाला मामला सामने आया है
*संभल07जुलाई25*आजकल की महिलाएं इतनी स्वार्थी हो गई है कि अपने बच्चों तक को नहीं बक्श रही है