जोधपुर02जून*सुमित्रा सेवा संस्थान जोधपुर व एन एस यू आई के सयुक्त तत्वाधान में प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन*
80 फूट रोड आनंद मंगल गार्डन जोधपुर में हुआ । संस्थान के प्रवक्ता सुदर्शन उपाध्याय ने बताया कि शिविर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत के जन्म दिवस के अवसर पर रक्तदान व निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा पौधारोपण गोसेवा इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें RCA अध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सबका आभार व्यक्त किया चिकित्सा शिविर में डॉ आरके अंसारी डॉ ओपी चांडक डॉक्टर कान सिंह ने सेवाएं दी तथा महिलाओं को निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण किया गया शिविर में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष दिलीप चौधरी, जयवीर चौधरी, रामभरोस, हेमाराम सोमराज, अरुण भाकर, हरेंद्र चौधरी उपस्थित रहे व समस्त रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न