जोधपुर02जनवरी*मूक पशु पक्षियों को खाना खिलाकर और फुटपाथ पर रह रहे जरुरतमंद परिवार के बच्चों को नए कपड़े उपहार में देकर मनाया गया नववर्ष
हैल्पिंग पीपल ट्रस्ट उम्मीद की एक किरण की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम पोहानी ओर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमांडो सुनील नायल ने बताया कि नव वर्ष की शुरुआत सभी मूक पशु पक्षियों को खाना खिलाकर ओर फुटपाथ पर रह रहे जरुरतमंद परिवार के बच्चों को नए कपड़े उपहार में देकर मनाया गया। और ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष ललित लालवानी ने गोयल अस्पताल में भर्ती एक मरीज की अपना रक्तदान कर मदद की । ट्रस्ट के सभी सदस्य तन मन धन से लगातार तीन सालों से सबका सहयोग कर रहे है। गिरधारी पोहानी,,अभिषेक जैन,,मुकेश नाहर,, माला चौहान,,काजल शर्मा,,राजेश कुमार लश्करी आदि का सहयोग हमेशा रहता है । समाज मे एक अलग अपनी पहचान बनाचूकी एक मात्र जोधपुर की ये संस्था है । जो सर्वधर्म के लिए सेवा कार्य कर रही है । कैंसर मरीजों की मदद,,बेटियों की शिक्षा रोजगार,,विवाह,, और आत्मरक्षा में संस्था का सहयोग है ।

More Stories
कानपुर नगर 13जनवरी 26**शहर में पड़ रही ग़लन भरी ठंड से करें बचाव व रहे सुरक्षित,अस्पताल चिकित्सकों ने शहर वासियों और गांव वासियों को चेताया*
लखनऊ 13 जनवरी 26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
कौशाम्बी 13 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें