जोधपुर02अगस्त*8 सितंबर को अग्रसेन संस्थान प्रथम पुलिया में होंगे कई भव्य कार्यक्रम
अग्रसेन जयंती अग्रसेन संस्थान प्रथम पुलिया में होने जा रही है जिसमें विशेष आकर्षण रहेगा 8 सितंबर जो हमारी जोधपुर अग्रवाल वूमेंस क्लब की बहुत ही सक्रिय डायरेक्टर अध्यक्ष सरोज गुप्ता और रोशनी सिंघल द्वारा इस कार्यक्रम बहुत ही भव्य और सब को मिलकर सब को जोड़कर रखने वाला अत्यंत मनोरंजन कार्यक्रमों में कई प्रतियोगिता रखी गई हैं महिला पुरुष बच्चों बुजुर्गों सभी के लिए कोई ना कोई प्रतियोगिता रखी गई है कार्यक्रम के आकर्षक हैं किसी में आर्ट है हुनर है वहां पर जरूर आएं कलश सजाओ प्रतियोगिता के घर से ही सजाकर लाना है प्रतियोगिता है इसकी टोपी उसके सर डांस प्रतियोगिता है इसलिए पिछले कार्यक्रम में उनके अनुभव को देखते हुए जहां अधिक अग्रबंधुओं में खुशी की लहर है और सभी अपने को बहुत ही उत्साहित और मनोरंजन हंस हंस के अपने को बहुत ही पॉजिटिव सकारात्मक फील करेंगे इसके लिए मैं चाहती हूं कि अग्रसेन समाज का अग्र बंधुओं के लिए अग्रवाल समाज के लिए बहुत ही मील का पत्थर साबित होगा और आप सभी तो इंजॉय करने आइए और सरोज गुप्ता जी और रोशनी सिंगल जी के तमाम कार्यक्रम कैसा तैयारी कर रही है सहयोग और हौसला बढ़ाए महिला शक्ति का प्रतियोगिताएं सारी निशुल्क रखी गई है इसका लाभ उठाएं पुरस्कार जीते और तरह-तरह के स्टॉल लगे हैं उसका भी आप लाभ लेवे खाने-पीने के स्टाल से इन सब में अध्यक्ष उमेश लीला जी तो है ही सभी लोग आप लोग भी सहयोग करें मैं उषा गर्ग भी आ रही हूं आप भी जेठ जेठानी ननद भाभी पति पत्नी आए मिलते हैं 8 सितंबर दोपहर 3:00 बजे से 10:00 बजे तक अग्रसेन संस्थान प्रथम पुलिया चोपासनी हाउसिंग बोर्ड जोधपुर राजस्थान
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें