जोधपुर02अगस्त*सिद्धि जौहरी जोधपुर गौरव २०२२ से सम्मानित*
मिसज़ इंडिया इंटर्नैशनल एवं समाज सेविका सिद्धि जौहरी को उमराव बेन कासम भाई स्मृति चेरिटबल ट्रस्ट जोधपुर द्वारा जोधपुर गौरव २०२२ अवार्ड से नवाज़ा गया। बतौर मुख्य अतिथि नगर निगम जोधपुर (उत्तर) की महापौर कुंती देवड़ा ने पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी की ४२ वीं पुण्य तिथि के अवसर पर सामाजिक सरोकार से ओतप्रोत सामाजिक संगठन उमराव बेन कासम भाई मेमोरीयल चेरिटबल ट्रस्ट की ऑर से जोधपुर गौरव अवार्ड कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए उन्होंने अपने विचार व्यक्त किए। संयुक्त राष्ट्र संघ पर्यावरण प्रमुख द्वारा सम्मानित एवं इंडो नेपाल ग्रीन मिशन की ब्रांड ऐम्बैसडर सिद्धि महिला सशक्तिकरण की उदाहरण होने के साथ साथ राष्ट्रीय ब्रांड ऐम्बैसडर भी हैं। क्लिनिकल बाइओकेमिस्ट सिद्धि हेल्थ एजुकेशन ऐम्बैसडर ओफ़ इंडिया के पद पर भी कार्यरत हैं । और साथ ही यूथ एमपोवेरमेंट के लिए भी सक्रिय हैं एवं विद्या नामक फ़्री एजुकेशन ऐप की राजस्थान ब्रांड ऐम्बैसडर भी हैं। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए महापौर कुंती देओरा और मोहम्मद ज़हीर राजू क़ादरी ने सिद्धि का सम्मान किया और सराहना की। इस सम्मान समारोह में उनको समाजसेविका की कैटेगॉरी में सम्मान किया गया है।
More Stories
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ADG_Knr द्वारा कोतवाली अकबरपुर का औचक निरीक्षण किया गया
हरियाणा15अक्टूबर25*किसान नेता को अमर्यादित ढंग से गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया जाए।
अयोध्या15अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण खबरें