October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर01जनवरी2023*झोपड़ी में पहुंचे लायंस सद्स्य सर्दी में झोपड़ी में रहने वालो के चेहरे में आई मुस्कान तो मिला दिल को सुकून।

जोधपुर01जनवरी2023*झोपड़ी में पहुंचे लायंस सद्स्य सर्दी में झोपड़ी में रहने वालो के चेहरे में आई मुस्कान तो मिला दिल को सुकून।

जोधपुर01जनवरी2023*झोपड़ी में पहुंचे लायंस सद्स्य सर्दी में झोपड़ी में रहने वालो के चेहरे में आई मुस्कान तो मिला दिल को सुकून।

लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रांत 3233E_2
द्वारा आज चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर की 11 सेक्टर स्थित कच्ची बस्ती में सामाजिक सरोकार निभाते हुए गर्म कम्बल झोपड़ी झोपड़ी जाकर और फल वितरित किये गए।
जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के काउन्सलिंग सेंटर व मेंटल हेल्थ सेन्टर की डॉ.चन्द्रकला गोस्वामी और पुष्पा गोस्वामी एक्टिव क्लब की अध्यक्ष उषा गर्ग क्लब के डायरेक्टर धर्म नारायण माथुर और दीप मेंटिलिटी केयर सेंटर के तत्वाधान में कच्ची बस्ती के जरूरतमंद परिवारों में गर्म कम्बल और फलों का वितरण किया।
लॉयन्स क्लब की अध्यक्ष श्रीमती उषा गर्ग, डॉ.धर्म नारायण माथुर और मुग्ध माथुर द्वारा इस नेक कार्य में सहयोग प्रदान किया। श्रीमती उषा गर्ग द्वारा इस नेक कार्य हेतु डॉ.चन्द्रकला गोस्वामी और पुष्पा गोस्वामी डायरेक्टर धर्म नारायण माथुर का पिन लगाकर सम्मान किया गया।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻

Taza Khabar