January 19, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर01अगस्त*स्व. पुरुषोत्तम दास मंगवानी की तीसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर

जोधपुर01अगस्त*स्व. पुरुषोत्तम दास मंगवानी की तीसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर

जोधपुर01अगस्त*स्व. पुरुषोत्तम दास मंगवानी की तीसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर

स्व. पुरुषोत्तम दास मंगवानी की तीसरी पुण्य तिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे रक्तविरों को साफा पहना कर स्वागत भी किया गया संस्थान प्रवक्ता सुदर्शन उपाध्याय ने बताया रक्तदान शिविर में रक्तवीर घनश्याम दास , एवी गुरुनानी ,जितेंद्र मंगवानी ,राकेश बोराणा,अजय सिंह चौधरी,गोपाल लीलावत,जगदीश लीलावत,दिव्य मंगवानी,ओर कई गणमान्य लोगों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और सुमित्रा सेवा संस्थान के सक्रिय सदस्य ताज मोहम्मद और जितेंद्र जी सागर तथा संस्थान फाउंडर जयवीर चौधरी ने सभी रक्त दाता का आभार व्यक्त किया इसमें उम्मेद हॉस्पिटल मेडिकल टीम का पूरा सहयोग रहा।

Taza Khabar