January 13, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर, 5 जून*शहर वासियों पर्यावरण का रखो, ध्यान तभी बनेगा देश महान-अक्षता

जोधपुर, 5 जून*शहर वासियों पर्यावरण का रखो, ध्यान तभी बनेगा देश महान-अक्षता

जोधपुर, 5 जून*शहर वासियों पर्यावरण का रखो, ध्यान तभी बनेगा देश महान-अक्षता

विश्व पर्यावरण दिवस पर शहर वासियों पर्यावरण का रखो ध्यान तभी बनेगा देश महान का संदेश देते हुए हेल्थ वॉरियर्स की फाउंडर अक्षता कछुआ ने विश्व पर्यावरण दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं शहर वासियों को दी पर्यावरण को बचाने के लिए हेल्थ वॉरियर्स की टीम समय-समय पर पेड़ पौधों के लिए जल व्यवस्था पौधों का वितरण के साथ-साथ उन पौधों की उचित देखभाल व पक्षियों के दाने की व्यवस्था गौशाला में समय-समय पर देखभाल के लिए अपना सहयोग देते हैं हेल्थ कोरियर की सचिव हर्षिता जैन ने विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में जल संरक्षण का विकास नो प्लास्टिक यूज का संदेश छोटे बच्चों को दिया साथ ही कपड़े व कागज के बैग का उपयोग करने के लाभ बताएं इसके उपयोग से हम प्रकृति को कैसे बचा सकते हैं उसके बारे में भी छोटे बच्चों को बताया गया कछुआ ने पर्यावरण को बचाने के लिए बिजली के उपकरणों एसी कूलर फ्रिज के पानी का उपयोग कम कर प्राकृतिक संसाधनों का अधिक से अधिक उपयोग करने का संदेश सभी को दिया साथ ही स्वस्थ रहने के लिए पैदल चलने का संदेश दिया जिससे ना केवल आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा साथ ही साथ भारतीय नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए हम पर्यावरण को दूषित होने से बचा सकते हैं अपनी श्रद्धा अनुसार ज्यादा से ज्यादा पशु पक्षियों के खाने की व्यवस्था व भीषण गर्मी में उनके जल की व्यवस्था करने का शहर वासियों से पूरे हेल्थ क्लब की टीम ने आग्रह किया

Taza Khabar