जोधपुर 29 जनवरी *राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ जोधपुर प्रखंड की ओर से राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ के राजस्थान प्रदेश मंत्री महेंद्रसिंह सुरजनीयास और चित्तौड़गढ़ जिला महामंत्री संगीता के पहली बार जोधपुर आने पर अतिथि देवो भव की तर्ज पर भव्य स्वागत किया।
संघ के जोधपुर प्रखंड के जिलाध्यक्ष विष्णु सरगरा के नेतृत्व में गोल बिल्डिंग चौराहा पर गर्मजोशी से अगवानी की।प्रदेश मंत्री व जिला महामंत्री ने जोधपुर प्रखंड के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ का आभार स्वीकार किया।
जिसमे उन्हें दुपट्टा और फूल मालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू स्वाभिमान संघ जोधपुर प्रखंड के रणबहादुर सिंह राठौड़, अलवरसिंह आदीवासी, अभिषेक सेन, गोविंद व उमेश गौड़ आदि मौजूद थे।
More Stories
मथुरा 7 जुलाई 25*3,50000 रुपये लूट की झूठी सूचना देने वाले 03 अभियुक्तगणों को 1,65000 रुपये सहित किया गिरफ्तार ।*
कानपुर नगर7जुलाई25*विश्वास की डोर बागपत से कानपुर नगर तक ले आई*
कानपुर नगर7जुलाई25*सीएमओ ने किया सरसौल सामुदायिक स्वा. केंद्र का आकास्मिक दौरा*