May 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर 25सितम्बर*किसी को राजस्थान देखना हो तो 25 और 26 तारीख को राजस्थान में आये.

जोधपुर 25सितम्बर*किसी को राजस्थान देखना हो तो 25 और 26 तारीख को राजस्थान में आये.

जोधपुर 25सितम्बर*किसी को राजस्थान देखना हो तो 25 और 26 तारीख को राजस्थान में आये.
क्योंकि इस दिन आपको देखने को मिलेगी *राजस्थान की अपणायत.
राजस्थान में 26 तारीख को REET की परीक्षा है. राजस्थान के हर जिले में जिस जिस जगह परीक्षा हो रही है वहॉ के स्थानीय निवासियों द्वारा परीक्षार्थियों के लिए #नि:शुल्क भोजन और #आवास की व्यवस्था की गई है.
पिछले दो दिनों से मोबाइल में मैसेज्स की बाढ सी आ गई है. हर जगह निःशुल्क व्यवस्था के मैसेज आ रहे हैं.
यही तो राजस्थान की #अपणायत है.
?यही तो निरालो राजस्थान है. ?यही तो रंगीलों राजस्थान है.
परीक्षा दो पारी में है तो कई जगह परीक्षा केन्द्रों तक #भोजन के #पैकेट पहुंचाये जाने की योजना बनाई गई है ताकि दोपहर में परीक्षा देने वाला कोई छात्र भूखा नहीं रहे.
यह व्यवस्था प्रारंभ में #समाजिक तौर पर की गई थी पर अब लगभग हर जगह #सर्वसमाज के लिए व्यवस्था हो गई है.
#रीट की यह परीक्षा राजस्थान के सामाजिक ताने बाने में नई इबारत लिख रही हैं.
आज यह सब देखकर मुझे राजस्थानी होने पर गर्व है.
आज पूरा राजस्थान #REET परीक्षा के एकसूत्र में बंध गया है, ऊँच-नीच, जाति, धर्म, लिंग, समाज सभी बंधनों से मुक्त होकर रीट के कारण #आपणोमय हु #राजस्थान 25 और 26 को देखने को मिलेगा.

पधारो म्हारे राजस्थान देखो म्हारो राजस्थान इसमें जोधपुर भी बहुत ज्यादा अपने प्रेम व्यवहार के लिए प्रसिद्ध है जोधपुर में हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देशानुसार हमारे जिला अध्यक्ष श्री सईद अंसारी जी आनंद सिंह चौहान जी के नेतृत्व में आर सी ए चेयरमैन श्री वैभव जी गहलोत विधायिका मनीषा जी पवार महापौर कुंती जी देवड़ा सुनील जी परिहार साहब राजेंद्र सोलंकी जी सभी लोग यहां पर लियाकत रंगरेज जी ब्लॉक अध्यक्ष लियाकत जी उमस जगह-जगह सेवा में लगे हुए हैं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में सूरसागर विधायक प्रत्याशी प्रोफेसर अयूब खान साहब ब्लॉक अध्यक्ष प्रीतम शर्मा समाजसेवी निर्मल गहलोत उमेश लीला जी जी वरिष्ठ कांग्रेसी एवम पूर्व पार्षद प्रत्याक्षी उषा गर्ग पार्षद प्रत्याशी पूरन सिंह राजपुरोहित सुनील सुथार पार्षद रागिनी शर्मा
सुधीर व्यास दीपक शर्मा जगदीश चौहान भाई हाकिम खान मारवाड़ जी सुमन माथुर आरती मंगलानी लता धनकानी
का नेता अनिल माथुर तमाम लोग स्कूलों में परिजनों का भी ध्यान रखेंगे चाय नाश्ते की व्यवस्था की गई है राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा खाने का इंतजाम निशुल्क बसों का इंतजाम पलक पावडे बिछा के उनकी आवभगत में लगे रहेंगे
शारदा चौधरी अंजुला रोपिया विजयलक्ष्मी पटेल सभी दे रहे है सेवाए सभी अपने राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का आभार करते हैं जोधपुर से संपादक उषा गर्ग upaajtak से

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.