जोधपुर 21 अक्टूबर2023* भूखे प्यासे धरने का आज तीसरे महीने का पांचवा दिन
रिपोर्ट- जोधपुर से ऊषा गर्ग की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
जोधपुर 21 अक्टूबर2023* भूखे प्यासे धरने का आज तीसरे महीने का पांचवा दिन
कांग्रेस पार्टी टिकटों के चक्कर में पहले जयपुर दिल्ली तक के चक्कर लगा रही थी अब टिकट मिलने से पगला कर खुशियां मना रही है जबकि उनको वरिष्ठ कार्यकर्ता उषा गर्ग भूखी प्यासी धरने में है क्या जीत संकेंगेंका कैंडिडेट जनता कैसे करें विश्वाश
ये आज 21अक्टूबर ²³ की जेडीए और उत्तर नगर निगम जोधपुर के अत्यंत शर्मनाक हालत है जो सोचनीय है बात ऐसे में जो हालत हो रखें इसमें जो पीड़ित लोग हैं उनकी भी हालत ऐसी दयनीय हालत कर दी गई उसके लिए भूखे प्यासे धरने का आज तीसरे महीने का पांचवा दिन है तीसरे महीने का 5वें दिन में बात नहीं रहा है और मैं पीड़ित है उषा घर सोच कर बैठी हूं कि चाहे दिवाली हो चाहे दशहरा हो मुझे यही बैठना मेरे लिए मेरा प्लॉट सबसे ज्यादा मायने रखता है मेरी चीज दबी हुई है तो प्लीज जो भी प्रशासन के लोग हैं यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब आपकी विधानसभा का केस है ये आप अपने जो खास लोग हैं उन लोगों को यह चाहिए आपकी वॉइस टिप्स आपको कहिए और जिला अध्यक्ष को कहिए और जो आपने फिर से महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले सभी लोग मनिषा पवार ने आज तक पूछा नही उसकी विधानसभा उसके वार्ड में एक बुजुर्ग महिला बैठी हरी उषा गर्ग अपना हक जो जेडीए निगम द्वारा काम न होने से निराश हताश धरने में सुध केवल नरेश जोशी और ओंकार जी वर्मा भी लोग नजदीक हैने की लेकिन काम हुआ नही है कलेक्टर कमिश्नर और 0sd भी मेरा कार्य करने की कोशिश करिए तो मैं चुनाव में काम कर सकूं नहीं तो मैं तो मैं तो कुछ नहीं काम करूंगी मैंने पक्का सोच रखा है मेरा काम ही नहीं हो रहा मैं सबका काम करती रहती हूं कई कई चुनावों मेरी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तो निभा चुकी हूं पर लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाते हैं ना अत्यंत खराब हालत हो चुकी मैने ये कल की रिपोर्ट लेट भेजी हर आज भी धरना स्थल से ही रिपोर्टिंग कर रही हूं पीड़िता उषा गर्ग
More Stories
मथुरा30जुलाई25*जनपद में भारतीय किसान यूनियन हरियाणा (चौधरी घासीराम नैन) धमाकेदार आगाज।
पूर्णिया बिहार 30 जुलाई 25 *पूर्णिया में बाल दुर्व्यापार के खिलाफ जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर किया गया रवाना
कौशाम्बी30जुलाई25*जिलाधिकारी ने महेश कुमार गौतम को किया सम्मानित*