जोधपुर महान समाजसेवीका स्वतंत्रता संग्राम में सहायिका सुशीला जोशी पंच तत्त्व में विलीन
जोधपुर 21 जनवरी महान समाजसेवी स्वतंत्रता संग्राम में सहायिका श्रीमाली ब्राह्मण समाज की विदुषी भजन सम्राट श्रीमती सुशीला जोशी का आज सुबह स्वांश गति रुकने से आकस्मिक निधन हो गया जिनका दाह संस्कार दोपहर में कोविड-19 की पालना के साथ चांदपोल श्रीमाली ब्राह्मण समाज श्मशान घाट में वैदिक रीति से किया गया ऐसी महान विभूति आज हमेशा हमेशा के लिए पंचतत्व में विलीन हो ग ई।
शनिधाम शास्त्री नगर जोधपुर के महंत हेमंत बोहरा ने बताया कि सुशीला जोशी ने अपने जीवन काल में अनेकानेक महान सेवा के कार्य किए कई कन्याओं का विवाह करवाया बाल्यकाल में स्वतंत्रता सेनानियों की भोजन सहायता की छुप छुप कर भोजन पहुंचाती थी कोविड-19 में अपनी ओर से सेवाएं दी साथ में महान भजन गायक भी थी सुशीला जोशी ज्योतिष सम्राट महान विभूति अतिथि विद्वान पंडित ज्वाला शंकर दवे की पुत्री थी उनका विवाह शिव चंद जोशी के साथ हुआ अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ कर गई है 2 पुत्र हैं उमेश कमलेश दो पुत्रवधूए ल हैं पति शिव चंद जी जोशी है तथा 2 पौत्र व 2 पौत्री हैं एक पौत्री प्रज्ञा विवाहिता है
उनकी श्रद्धांजलि सभा शनिवार आज शाम 4:00 से 5:00 तक कोविड-19 के नियमों की पालना के अनुसार आगमन प्रस्थान के अनुसार रिक्तेश्वर भैरवनाथ मंदिर किला रोड चांदपोल में रखा गया है इस अवसर पर कई सामाजिक संस्था संगठनों राजनीतिक हस्तियां समाजसेवियों ने शोक व्यक्त किया है
पण्डित हेमंत बोहरा
महंत
शनिधाम ए सेक्टर शास्त्री नगर जोधपुर राजस्थान रिपोर्टर चेतन चौहान
More Stories
लखनऊ 22नवम्बर24*701 वन दारोगाओं को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में बोले सीएम योगी.
कौशाम्बी22नवम्बर24*संदिग्ध परिस्थितियों में तालाब में मिली लावारिश बाइक,मचा हड़कंप*
कौशाम्बी22नवम्बर24*पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरने के बाद रुपया मांगने पर युवकों ने की फायरिंग महिला समेत दो घायल*