जोधपुर 15 अगस्त 2023* अनीता परिहार बनी सोशल मीडिया की प्रदेश महासचिव।
रिपोर्ट – जोधपुर से ऊषा गर्ग की रिपोर्ट, न्यूज़ यूपीआजतक
जोधपुर 15 अगस्त 2023* राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया डिपाटर्मेंट में अनिता परिहार प्रदेश महा सचिव बनी है।
उनको ये पद यश्श्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब पशुधन विकास विभाग के चेयरमैन श्री राजेंद्र सिंह सोलंकी साहब और जोधपुर एमएलए मनीषा पवार जी उत्तर जिलाध्यक्ष श्री सलीम खान साहब उत्तर महापौर श्रीमती कुंती देवड़ा परिहार जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री सुमीत भगासरा जी ने दी है इनको सभी को अनिता परिहार ने विश्वाश दिलाया है जिस तरह आपने ये जिम्मेदारी दी है घर घर सोशल मीडिया में यशश्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत साहब की लाभकारी योजनाएं और राजस्थान में भाई चारा बड़े सब विकास और खुशहाल राजस्थान में वापस कांग्रेस सरकार बने और अशोक गहलोत साहब चौथी बार सीएम बने ज्ञात रहे अनिता परिहार पूर्व में भी कई संगठनों से जुड़कर सेवा कार्यों में जुड़ी रही है व राहुल गांधी को भारत जोड़ो यात्रा में लगभग 2 महीने उनके साथ पैदल चलकर प्रेम मैत्री का देश को संदेश देने में सहयोग कर चुकी है उनकी इस नियुक्ति से पूरे परिवार और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है सभी उन्हे बधाइयां देने पहुंच रहें हैं
More Stories
जोधपुर01जुलाई25* विद्या वैली सीनियर सेकेंडरी स्कूल फिर से धमाकेदार तरीके से खुला! वापस आकर छात्र रोमांचित,
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*