जोधपुर 11 जनवरी 26*मनरेगा_बचाओ_संग्राम के तहत शांतिपूर्ण उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन
जोधपुर *अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार आज जोधपुर देहात एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित #मनरेगा_बचाओ_संग्राम के तहत राजीव गांधी चौक सोजती गेट जोधपुर में आयोजित शांतिपूर्ण उपवास एवं प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम जिसमें जोधपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आमजन के अधिकारों एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए कांग्रेस पार्टी सदैव प्रतिबद्ध रही है और आगे भी जनहित की इस लड़ाई को पूरी मजबूती से जारी रखेगी।

More Stories
लखनऊ 12 जनवरी 26*यूपी के 17 गैरहाजिर डॉक्टर बर्खास्त*
कानपुर नगर12जनवरी26*आईपीएस सुमित सुधाकर रामटेके अपर पुलिस उपायुक्त पद पर हुए प्रोन्नत…
कानपुर12जनवरी26*डीसीपी पश्चिम की अपराध गोष्ठी, सख्त पुलिसिंग के निर्देश*