July 6, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जोधपुर 02 फरवरी*माघ माह की बीज पर जैयकारों से गूंजा मसूरिया मंदिर*

जोधपुर 02 फरवरी*माघ माह की बीज पर जैयकारों से गूंजा मसूरिया मंदिर*

*माघ माह की बीज पर जैयकारों से गूंजा मसूरिया मंदिर*

रिपोर्टर चेतन चौहान

जोधपुर।

माघ माह की शुक्ल पक्ष बीज पर बुधवार क़ो मसूरिया स्थित लोकदेवता सामाजिक समरसता के प्रतीक बाबा रामदेवजी के गुरु बालीनाथजी के मंदिर में दूज पर अल सवेरे से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। बुधवार सुबह छह बजे से पूर्व पंचामृत से अभिषेक कर विशेष शृंगार किया गया। मंगला आरती के दर्शन करने के लिए शहर सहित गुजरात, मध्यप्रदेश के इंदौर आदि शहरों से भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मंदिर संचालन करने वाले पीपा क्षत्रिय समस्त न्याति सभा ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेन्द्र चौहान ने बताया कि वर्ष में दो बार आयोजित होने वाले भादवा व माघ मेले में विभिन्न धार्मिक आयोजन होते है। इस बार भादवा मेले का आयोजन कोविड महामारी को लेकर नहीं किया गया। लेकिन माघ मेले में कोविड गाइडलाइन को लेकर श्रद्धालुओं को दर्शनार्थ मंदिर में प्रवेश दिया गया। ट्रस्ट के सचिव मफतलाल राखेचा ने बताया कि शाम को आरती के पशचात श्रद्धालुओं को प्रसादी का वितरण किया गया। माघ बीज को लेकर मंदिर को आकर्षक रोशनी से सजाया गया। मंदिर में कोविड गाइडलाइंस की पालना के तहत श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया गया।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.