June 25, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जिला राजगढ़29अगस्त21**मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर लौटी खुशी।*

जिला राजगढ़29अगस्त21**मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर लौटी खुशी।*

जिला राजगढ़29अगस्त21**मोबाइल पाकर लोगों के चेहरों पर लौटी खुशी।*
*गुम हुए मोबाइल पाकर पुलिस टीम का किया आभार व्यक्त*।
*करीब 02 लाख 89 हजार कीमती 30 मोबाइल उनके मालिकों को लौटाए गए।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
जहां एक ओर जिले में अपराधों पर नियंत्रण हेतु लगातार कवायद जारी है वहीं अपराधियों की धरपकड़ में भी पुलिस टीम के प्रयास कम नहीं है इसके साथ ही जिले के कई थाना क्षेत्रों से मोबाइल गुमने की सूचनाएं प्राप्त होने पर भी हर संभव प्रयास कर गुम हुए मोबाइल को तलाश कर उनके मालिकों को लौटाए जा रहे हैं।
जिले की साइबर सेल में विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोबाइल घूमने की सूचना मिलने पर आवेदन पत्र प्राप्त किए जा कर उन्हें तलाश करने के प्रयास किए जा रहे है पूर्व में भी करीब 02 वर्ष के भीतर ही 172 गुम हुए मोबाइल उनके धारकों को दिए जा चुके हैं इसी कड़ी में आज जिला पुलिस कार्यालय में करीब 02 लाख 87 हजार रूपए के गुम हुए 30 मोबाइल तलाश किए जाकर उनके मालिकों को दिए गए।
मोबाइल प्राप्त करने कार्यालय में उपस्थित हुए मोबाइल धारक गणों से जिला पुलिस कप्तान स्वयं रूबरू हुए और उन्हें मोबाइल वितरित किए, मोबाइल प्राप्त करने वाले आवेदकों ने पुलिस की इस अनुकरणीय कार्यवाही पर पुलिस टीम की ह्रदय से सराहना की।
समस्त थाना प्रभारियों सहित उनके स्टाफ के सहयोग से सायबर सेल में कार्यरत उनि विनोद मीना, प्र आर 408 प्रदीप शर्मा, आरक्षक 252 शशांक सिंह, आरक्षक 816 रवि कुशवाह एवं आरक्षक पवन मीना का इस कार्य में सराहनीय योगदान रहा।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.