जालौन6जुलाई25*कलेक्टरो ने जीता 20 करोड़ का ईनाम !!*
IAS राजेश कुमार पांडेय 2012 जिलाधिकारी जालौन के सितारें बुलन्दियों में चल रहे है मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना ‘आकांक्षात्मक विकासखण्ड’ की हो रही है सतत मॉनिटरिंग, 2024-25 की रैंकिंग में जालौन ज़िले के 2 विकास खण्ड जालौन, रामपुरा ने टॉप 5 में आकर बाज़ी मार लिया है जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ज़िले के कलेक्टरो को 20 करोड़ के पुरुष्कार से नवाज़ेगे जिलाधिकारी IAS राजेश पांडेय अपर_जिलाधिकारी PCS संजय कुमार,CDO, BDO सहित ज़िले के तमाम अफसरों & कर्मचारियों ने मिलकर स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में जालौन जनपद के रामपुरा और जालौन विकास खण्ड को उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर पहुँचा दिया है।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।