July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन30दिसम्बर*संयुक्त टीम ने अवैध शराब के अड्डों में छापेमारी कर लहन बरामद करके नष्ट किया

जालौन30दिसम्बर*संयुक्त टीम ने अवैध शराब के अड्डों में छापेमारी कर लहन बरामद करके नष्ट किया

जालौन30दिसम्बर*संयुक्त टीम ने अवैध शराब के अड्डों में छापेमारी कर लहन बरामद करके नष्ट किया

?शराब की दुकानों को चैक कर संचालकों को दी सख्त हिदायत

कालपी जालौन

विधानसभा चुनाव को शान्ति एवं कुशलता पूर्वक निपटाने के लिये वुधवार को उपजिलाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह तथा सीओ वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी विभाग तथा पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से सर्किल के बिभिन्न स्थानो के अवैध शराब के अड्डों में छापेमारी की।इस दौरान शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण करके जिम्मेदार संचालकों को जरुरी निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार
प्रदेश के अपर मुख्य सचिव व आबकारी आयुक्त के आदेशों तथा जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में वुधवार को उपजिलाधिकारी कालपी कृष्ण कुमार सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी कालपी वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी निरीक्षक कालपी तथा क्षेत्रीय संबंधित थाना प्रभारी निरीक्षक के साथ संयुक्त टीम द्वारा कालपी थाना अंतर्गत कालपी के लंगरपुर डेरा में,कदौरा थाना अंतर्गत बबीना डेरा तथा आटा थाना अंतर्गत अकबरपुर इटोरा डेरा में औचक दबिश देकर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान लगभग 400 किलोग्राम लहन बरामद हुआ। बरामद लहन को मौके पर नष्ट किया गया। साथ ही क्षेत्र अंतर्गत देशी-विदेशी बियर दुकानों की सघन चेकिंग की गई। दुकानों पर संचित स्टॉक का अभिलेखों से मिलान कर भौतिक सत्यापन किया गया। दुकान संचालकों को कठोरता के साथ निर्देशित किया गया कि दुकान पर कोई भी अनियमितता ना पाई जाए ।अन्यथा कठोरतम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी से कई काऱबारियो में बेचैनी दिखाई दी।

✍️✍️ यूपी आजतक से मोहित शर्मा की रिपोर्ट

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.