July 7, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन30जनवरी*सी एम ओ साहब की मेहरबानी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही

जालौन30जनवरी*सी एम ओ साहब की मेहरबानी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही

जालौन30जनवरी*सी एम ओ साहब की मेहरबानी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही

हम आपको बता दें की लगातार शुर्खियों में रहने बाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई के स्वास्थ्य कर्मियों के ऊपर सी एम ओ साहब की मेहरबानी के चलते स्वास्थ्य कर्मियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है।ये तो बही बात हो गयी कि जब सैयां कोतवाल तो डर काहे का चाहे यूँ समझ लो कि जिले में बैठे बड़े बाले सी एम ओ साहब हुये महरबान तो डर काहे का।हम आपको बता दे कि प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र बाबई में डॉक्टर से लेकर हर एक कर्मचारी अपनी ड्यूटी मनमाने तरीके से करते हैं।
कभी भी समय पर नही पहुँचते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद के कर्मचारी ड्यूटी पर कभी 11:00 बजे तो कभी 11:30 मिनट पर पहुचते है ड्यूटी पर कर्मचारी जब ये बात अस्पताल आये तीमारदारों व मरीजों ने मीडिया के कैमरे के सामने स्वास्थ्य बिभाग के कर्मचारियों की पोल खोल कर रख दी। जब लेट आये डॉक्टर अपने अटेंडेंस रजिस्टर पर साइन कर रहे तो मीडिया के कैमरे में बो भी रिकॉर्ड हो गया और उस रजिस्टर ने तो सबकी पोल खोल दी। जब यह बात स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों को पड़ी तो आपस मे अफरा तफरी मच गई इस बात से बोखलाए संविदा कर्मी राघवेंद्र सिंह ने तो पत्रकार के पास फोन कर पूरा कानून ही बता डाला और कहा कि अब में देखता हूं कि कोई रजिस्टर की कैसे फोटो खींचता है और तो और ये जो राघवेंद्र सिंह ही ड्यूटी से नदारद है।अब साहब सबाल ये उठता है कि आप अपना काम समय से करो तो जब सरकार ने आपको जनता के टैक्स का पैसा देकर जनता की सेवा के काम के लिए रखा है।आप खुद तो ड्यूटी से नदारद रहते हैं।और पत्रकारों को चेतावनी देते हैं।हमारा रजिस्टर आपने कैसे देखा। जब पत्रकार के सामने रजिस्टर खुलेगा तो जरूर देखेंगे और तो और राघवेंद्र सिंह पत्रकारों को ये कहते हैं कि बाबई गांव में हमारी ससुराल है। बड़ा सबाल:-अब देखना यह है की लगातार शुर्खियों में रहने बाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बाबई के कर्मचारियों के ऊपर क्या कुछ कार्यबाही करते हैं सी एम ओ साहब।या यूं ही जांच का खेल लगातार जारी रहेगा।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.