December 3, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन27नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

जालौन27नवम्बर*यूपीआजतक न्यूज़ से खास खबरे

*ब्रेकिंग न्यूज़ जालौन*

कुठौंद पुलिस के गस्त की खुली पोल।।

चौकी हदरुख के सामने से लगभग 2 से 3 बजे रात में हुई चोरी।।

आधा दर्जन से अधिक बकरियों को चुरा ले गए चोर।।

ग्रह स्वामिनी ने 112 पर दी सूचना ।।

सामने से जवाब आया पास की चौकी में दो प्रार्थना पत्र।।

*देखें पूरी खबर विस्तार से कुछ देर बाद*

मामला कुठौंद थाना क्षेत्र के हदरुख चौकी के पास का।।

रिपोर्ट मोहित शर्मा
[26/11, 8:00 PM] Mohit jglaun: Breking News–

अभी हाल ही में

अज्ञात कारणों के चलते नव युवक ने लगाई फांसी

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी मे डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित किया

मामला कालपी कोतवाली के रामगंज के कछियाना मोहल्ले का बताया जा रहा है

मृतक युवक की पहचान देवेश सिंह पुत्र सरवन सिंह के रूप में बताई जा रही है

सूचना मिलते ही कालपी पुलिस मौके पर पहुंची

✍️✍️यूपी आज तक कालपी तहसील संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट
[26/11, 9:02 PM] Mohit jglaun: *बैंकिग न्यूज़*

*कालपी जालौन शुक्रवार की शाम को अज्ञात कारणों के चलते नव युवक फांसी की फांसी में लटकने से मृत्यु हो गई*। *सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कालपी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सुंदर सिंह के मुताबिक कस्बा कालपी के टरननगंज निवासी 25 वर्षीय युवक देवेश चौहान को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी मे लाया गया। डॉक्टरों ने युवक का चिकित्सीय परीक्षण करने के उपरांत मृत्यु घोषित कर दिया। चिकित्सक के अनुसार* *मृतक युवक देवेश चौहान पुत्र सरमान सिंह के गले में गहरा निशान होने से मामला फांसी का प्रतीत हो रहा है। सूचना मिलने पर कालपी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जरूरी कार्यवाही शुरू कर दी है*।

✍️✍️कालपी तहसील संवाददाता मोहित शर्मा की रिपोर्ट यूपीआजतक????????????????

Taza Khabar