July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन21जनवरी*सुरक्षा के कड़े इंतजाम निर्भीक होकर करें मतदान

जालौन21जनवरी*सुरक्षा के कड़े इंतजाम निर्भीक होकर करें मतदान

जालौन21जनवरी*सुरक्षा के कड़े इंतजाम निर्भीक होकर करें मतदान

चुर्खी, मुसमारिया, बाबई,कस्बा में शनिवार को पुलिस व सीआरपीएफ बल के जवानों ने फ्लैग मार्च पैदल गस्त किया इस दौरान नागरिकों को कोविड-19 का पालन करने के लिए जागरूक किया और निर्भीक होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जिससे जिले में चुनाव पूर्व ढंग से संपन्न हो जिला प्रशासन की ओर से अभी से कसरत की जा रही है उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा 2022 के चुनाव की तृतीय चरण 20 फरवरी को जनपद जालौन की तीनों विधानसभाओं में एक ही साथ मतदान होना है जिसके मद्देनजर निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया पूर्ण कराने के उद्देश्य से शासन-प्रशासन सतर्क हो गया है आज कास्बा चुर्खी, मुसमारिया, बाबई में दो कंम्पनी CRPF 107 F सीआरपी के जवान कम्पनी कमांडर श्री मति लीला देवीउप निरीक्षक जीवनलाल चौधरी, उप निरीक्षक कैलाश चन्द यादव पुलिस चुर्खी थाना प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र सिंह उपनिरीक्षक जयकरण यादव कुमार सिंह उपनिरीक्षक दिलीप वर्मा उप निरीक्षक दौलत राम शाक्य उपनिरीक्षक राकेश कुमार का. सत्यवीर सिंह,शैलेंद्र यादव मोहित यादव,अमित कुमार पटेल, विजय राठौर, प्रदीप यादव, ने क्षेत्र में फुट मार्च कर अपनी मंशा प्रकट की ।जिसमें चुनाव में गड़बड़ी फैलने वाले अराजक तत्वों के मंसूबों और उनकी खराब मानसिकता कभी भी सफल न होने का संदेश दिया साथ ही लोगों को कोरोनावायरस का पालन व वैक्सीनेशन मार्क्स लगाने के संदेश दीजिए ।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.