जालौन19मार्च*थाना सिरसा कलार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी*
*3 शातिर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार और तीन मोटरसाइकिल एक स्कूटी को किया बरामद*
*कुठौंद जालौन* पुलिस अधीक्षक रवि कुमार की कुशल निर्देशन अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी जालौन के कुशल नेतृत्व में सिरसा कलार पुलिस थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी अपने हमराही के साथ थाना क्षेत्र में अपराध रोकथाम एवं संदिग्ध व्यक्तियों के लिए चेकिंग अभियान पर निकले थे और इटहरिया पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी उन्हें एक स्प्लेंडर प्लस बाइक पर तीन संदिग्ध दिखाई दिए तो उन्होंने पूछताछ के लिए रोका जब उनसे कडाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि वह चोरी की बाइक लिए हुए हैं। इस पर पुलिस ने इरशाद पुत्र शहीद खान, देवी शरण पुत्र बलराम ,राजेश पुत्र कुंवर सिंह को गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर दो हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल एक स्कूटी ग्राम गधेला को जाने वाली नहर पुलिया के नीचे से बरामद करने के बाद उनके स्थानीय थाना हाजा में ले जाकर पर धारा 411 ,413 ,414, 420 इरशाद उर्फ गुड्डू और उसके साथियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया ।जब अभियुक्त गणों से पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि उनके पास कोई रोजगार नहीं है ।हम लोगों ने एक मोटरसाइकिल जनपद फिरोजाबाद से चुराई थी ।इसके अतिरिक्त एक मोटरसाइकिल इटावा से पिछले महीने चुराई थी। एक स्कूटी जनपद आगरा से चुराई थी। हम लोग चोरी की हुई मोटरसाइकिलों को बेचने जा रहे थे ।इसी बीच पुलिस से सामना हो गया और पकड़े गए ।पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास की जानकारी आसपास के जनपदों की पुलिस से कर जान कारी रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम तेज तर्रार छवि के लिए जानने वाले नवांगतुक सिरसा कलार थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश तिवारी और उप निरीक्षक विजय कुमार द्विवेदी ,कॉन्स्टेबल अवनीश कुमार, कॉन्स्टेबल संजय गुप्ता और सह चालक कांस्टेबल अंकित पांडे शामिल थे ।सिरसा कलार थानाध्यक्ष की इस कार्यवाही से थाना सिरसा कलार क्षेत्र के ग्राम वासियों में पुलिस के प्रति विश्वास की छवि बनती दिखाई दे रही है।
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
More Stories
लखनऊ31अगस्त25*प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थियों के लिए लिखी पुस्तक *”इंडियन पॉलिटी”* का राजधानी में विमोचन.
पूर्णिया बिहार31अगस्त25* प्रधानमंत्री के संभावित भ्रमण के मद्देनजर डीएम ,एसपी की पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक
पूर्णिया बिहार31अगस्त25*रियल एस्टेट की दुनिया में सीमांचल को नई पहचान दिलाने वाला पनोरमा ग्रुप का दसवां योमें ज़श्न।