जालौन19मार्च*चोरी की चार बाइक सहित नावर के ही पांच लोग किये गये गिरफ़्तार!
गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना गोहन क्षेत्र के ग्राम नावर से चोरी की चार बाइक सहित नावर के ही पांच लोग किये गये गिरफ़्तार!
जिसमे सत्ता पक्ष के एक सफ़ेदपोश नेता के परिवार के लोग भी शामिल!
पकड़े गए पाँच लोगों मे से कुछ लोगों को छोड़ने के लिये कशमकस जारी!
देखना है कि प्रशासन पांचो के खिलाफ कार्यवाही करेगा या नेताजी के दबाव मे और प्रशासन की मिलीभगत से कुछ लोगों को छोड़ दिया जायेगा!
क्या दवाव या गोलमाल कर न्यायप्रिय पुलिस अधीक्षक की छवि को धूमिल और क्राइम फ़्री जालौन के सपने को चकनाचूर कर देगी गोहन पुलिस?
आसपास क्षेत्र में चर्चाओ का दौर गर्म! प्रशासन की अग्निपरीक्षा!
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।