✍?✍? ब्रेकिंग न्यूज़
जालौन09नवम्बर*शहीद हुए अंकित सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दे कर दी गई अंतिम विदाई आंखें हुई नम
कालपी जालौन
कालपी तहसील के ब्लाक महेवा के ग्राम वेराई निवासी लाल ने देश की सेवा करते हुए देश के लिए किए अपने प्राण न्योछावर जिसका समय 11:00 बजे के आसपास जैसे ही गांव में पहुंचा तो हजारों की भीड़ में वंदे मातरम के नारे गूंजने लगे वहीं पर हर किसी की आंखें नम हो गई जैसे ही ताबूत फौजी के दरवाजे पर पहुंचे तो उसकी पत्नी बहन तथा मां और सगे संबंधियों मैं चीख-पुकार मच गई वही भीड़ को काबू करने के लिए कई थानों की फोर्स मौजूद रही क्योंकि फौजी के अंतिम दर्शन हर कोई करना चाहता था जानकारी के अनुसार ब्लॉक महेवा क्षेत्र के ग्राम बैरई निवासी अंकित सिंह जादौन पुत्र शिव शंकर सिंह जादौन जी आर आर 69 श्रीनगर में तैनात देश की रक्षा करते करते अपने प्राणों को निछावर कर दिया जो कि अपने माता पिता की इकलौती संतान थी शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर जैसे ही कालपी कोतवाली पहुंचा तो वहां पर नेताओं तथा प्रशासनिक अधिकारियों के बीच बातचीत हुई इसके बाद ग्रामीणों ने जोल्हुपुर मोड़ पर जाम लगा दिया इसके बाद अधिकारियों के सूझबूझ के साथ जाम खुला इसके बाद फौजी का शव जैसे ही ग्राम बैरई मैं आया तो जन सैलाब उमड़ने लगा भीड़ को देखते शव को रोड पर रख दिया गया भीड़ को काबू करने के लिए कालपी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह उमाकांत ओझा चुर्खी इंस्पेक्टर शिव कुमार सिंह राठौर कदौरा इंस्पेक्टर सहित कई थानों का फोर्स लगा रहा इसके बाद रोड किनारे खेत पर गार्ड ऑफ ऑनर देकर फौजी का अंतिम संस्कार कर दिया इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, जिला अध्यक्ष रामेंद्र सिंह बना, कालपी विधायक नरेंद्र सिंह जादौन, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान, पूर्व विधायक संतराम सिंह सेंगर, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेवा समर सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि राघवेंद्र सिंह जादौन जिले के सभी छोटे बड़े नेता मौजूद रहे वही ग्रामीणों की माने तो अंकित को देश की सेवा का बचपन से ही जुनून सवार था तभी उसका सपना 2017 में पूरा हो गया क्योंकि पहली भर्ती में ही अंकित ने परीक्षा पास कर ली थी और 2 जनवरी 2020 मैं उसकी शादी सीकरी रहमान पुर निवासी वर्षा से हुई थी।
यूपी आजतक से मोहित शर्मा की रिपोर्ट मो0 7800529165
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की