August 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन09जून*सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना होंगी हमारी प्राथमिकता-डीएम

जालौन09जून*सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना होंगी हमारी प्राथमिकता-डीएम

जालौन09जून*सरकार की योजनाओं को जनजन तक पहुंचाना होंगी हमारी प्राथमिकता-डीएम

नारी शशक्तिकरण, सड़क सुरक्षा आदि पर भी रहेंगी विशेष निगाहे_डीएम जालौन

आज दिनांक 9 जून को नवागंतुक जिलाधिकारी चांदनी सिंह ने जालौन जनपद की संभाली कमान
2013 बैंच की IAS अधिकारी है चांदनी सिंह
मूलतः उत्तराखंड के देहरादून की रहने वाली है और इनकी शिक्षा, नोएडा व दिल्ली में हुई इससे पूर्व वह फतेहपुर, बागपत में सीडीओ के पद पर , हापुड, मथुरा आदि शहरों में रहकर अपनी प्रशासनिक सेवाए दे चुकीं है प्रेशवर्ता के दौरान उन्होंने कहा है कि प्रेस व प्रशासन के बीच संबंध सदैव अच्छे होने चाहिए क्योंकि प्रेस के माध्यम से ही सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने का कार्य प्रेस के माध्यम से संभव हो पाता है इस दौरान एडीएम पूनम निगम एसडीएम कालपी अंकुर कौशिक सहित अधिकारी गण मौजूद रहे

Taza Khabar