जालौन06नवम्बर*कदौरा नगर में चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल थाना प्रभारी रविंद्र नाथ यादव द्वारा की गई कड़ी मेहनत*
*भैया दूज के त्यौहार के मौके पर पुलिस अधीक्षक रवि कुमार के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक कदौरा रविंद्र नाथ यादव बस समस्त पुलिस बल के द्वारा कदौरा कस्बा सराफा मार्केट बस स्टैंड बेरी रोड चतेला रोड कुरारा हमीरपुर बॉर्डर पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमण सील रहकर त्योहारों को सकुशल संपन्न कराया गया वही कदौरा नगर पर चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल वहीं व्यापारियों द्वारा बताया गया कदौरा में पहली बार इस तरह की सुरक्षा व्यवस्था मिली है इस सुरक्षा व्यवस्था में ना कोई टप्पे वालों ने हाथ साफ किया है ना कोई घटना घटी है वही कदौरा थाना प्रभारी रविंद्र नाथ यादव ने संदिग्ध लोगों पर रखी कड़ी निगरानी एवं संदिग्ध अवस्था में दिखे लोगों की गाड़ी रोक करके गई चेकिंग ली गई तलाशी कड़ी निगरानी रही थाना प्रभारी रविंद्र नाथ यादव की जिससे सभी व्यापारी काफी खुश नजर आए वहीं थाना प्रभारी रविंद्र नाथ यादव का सराहनीय कार्य देखते हुए कदौरा नगर के व्यापारियों ने किया सम्मानित सुमित मोबाइल शीलू अंकित तिवारी मनोज गुप्ता रेडीमेड रमेश गुप्ता उर्फ मन्नू कमलेश सोनी धर्मेंद्र गुप्ता रेडीमेड राजा सिंह आरो वाले मजहर अली आदि लोगों ने कदौरा प्रभारी का बहुत-बहुत धन्यवाद किया एवं सम्मानित किया वहीं जालौन पुलिस अधीक्षक रवि कुमार का धन्यवाद किया*
More Stories
प्रयागराज4अगस्त25*मंत्री नन्दी ने करछना तहसील के बाढ़ प्रभावित कटका गांव का किया निरीक्षण*
लखनऊ4अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….
नई दिल्ली4अगस्त25*नरेंद्र मोदी ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबूसोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की