June 29, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन06जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से जालौन की खास खबरे

जालौन06जनवरी*युपीआजतक न्यूज़ से जालौन की खास खबरे

[06/01, 9:11 AM] Mohit jglaun: कालपी में फरार कैदी को पकड़ने के लिये सर्विलांस तथा स्वाट टीमें जुटी

कालपी जालौन

पुलिस अधीक्षक डॉ रवि कुमार के निर्देशन में पुलिस बिभाग की सर्विलांस तथा स्वाट टीम को फरार कैदी को शिकंजे में लेने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। बुधवार को स्वाट टीम के कर्मचारियों तथा सिपाहियों ने कालपी क्षेत्र में भ्रमण किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह के अनुसार सर्विलांस टीम को भी सक्रिय कर दिया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि फरार कैदी को पकड़ने मैं सफलता हासिल हो जाएगी।

✍️✍️यूपी आज तक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट ?????????
मो.7800529165
[06/01, 9:14 AM] Mohit jglaun: खेत की जली झोपड़ी में अज्ञात का जला कंकाल मिला

कालपी जालौन

– स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसरगांव के बाहर खेत में स्थित एक झोपड़ी में अज्ञात इंसान का जला हुआ कंकाल मिला है। इस मामले की खबर मिलने पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुंचकर पोस्टमार्टम कराने के लिए कार्यवाही की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम उसरगांव में रेलवे क्रासिंग से डेढ किलोमीटर दूर जितेन्द्र सिंह के खेत में एक झोपड़ी बनी है। सूत्रों के मुताबिक वह बीती शाम को चारा लेकर अपने घर आ गया था। वुधवार को सुबह 10 बजे जितेन्द्र सिंह अपने खेत पहुंचा तो देखा कि झोपड़ी जल गयी है। तथा एक कंकाल जला हुआ पड़ा है। खेत मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह व ज्ञानभारती पुलिस चौकी इंचार्ज दिव्य प्रकाश तिवारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे तथा पुलिस के द्वारा पोस्ट मार्टम करने के लिए कार्यवाही करने में जुट गई हैं।

✍️✍️ यूपी आज तक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट????????
मो.7800529165

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.