जालौन06अप्रैल*आर.सी.सी डलवाने के नाम पर ग्राम प्रधान कर रहे खानापूर्ति*
*मानकों की उड़ा रहे ग्राम प्रधान जमकर धज्जियां*
*पत्रकारों द्वारा कवरेज करने पर देता है फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी,आडियो हुआ वायरल*
*योगी सरकार में सुधरने का नाम नहीं ले रहे ग्राम प्रधान,विकास के नाम पर महज खानापूर्ति*
*बड़ा सवाल-आखिर ऐसे प्रधान को कहां से मिलती है भ्रष्टाचार करने की ताकत?*
*अधिकारियों से शिकायत करने पर अधिकारियों द्वारा खेला जाता है जांच का खेल*
*ज्ञात हो कि बीते दो दिन पहले जालौन जनपद के ग्राम सरसई में ग्राम प्रधान राजेश कुमार रजक द्वारा भ्रष्टाचार का खेल लगातार जारी है अब आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या कर डाला जो प्रधान जी चर्चा में हो गए।दरअसल ग्राम सरसई में आर.सी.सी डलवा रहे ग्राम प्रधान द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है और मानकों को ताक पर रख कर जमकर धज्जियां उड़ाने में कोई कसर नही छोड़ी जा रही है लेकिन हद तो तब हो गई जब एक पत्रकार भ्रष्टाचार की खबर कवरेज करने पहुंचे तो प्रधान जी बन गए मिसाइल और पत्रकार को ही फर्जी मुकदमे ने फसाने की धमकी देने लगे जिसका आडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है लेकिन अब सवाल ये उठता है कि आखिर ऐसे प्रधानों को भ्रष्टाचार करने की ताकत कहां से मिलती है।*
*खैर प्रधान जी एक कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि सच को जितना दबाओगे वो उतना विस्फोटक बनकर जनता के सामने बाहर आएगा फिलहाल ऐसे भ्रष्ट प्रधानों की सारी हेकड़ी निकाल देनी चाहिए खैर बीडीओ साहब कर लीजिए जांच,पढ़ लेना आख्या,जुटा लेना साक्ष्य और फिर मीडिया के कैमरे के सामने अवतरित होकर बता दीजिएगा कि आपने और आपकी सेना ने गाड़ दिए झंडे और डंडे की फहरती पटाका से प्रधान जी को संत होने का परमिट जारी कर देना क्योंकि सबका हिस्सा पहुंच ही जाएगा खैर सो जाओ सतत जनप्रहरी मामला सुलट चुका है और तुम पर से विश्वास उठ चुका है।बोलिए राम राज्य वाली सरकार की जय।*
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*