ब्रेकिंग न्यूज
जालौन04अप्रैल*ग्राम पंचायत सरसई के सामुदायिक शौचालय में लटक रहा ताला*
*दिखावे के लिए बनवाया गया शौचालय डेढ़ साल में अभी तक नहीं हुआ हैंडोवर*
*सामुदायिक शौचालय हैंडोवर होने से पहले सत्ताइस हजार की दो किस्त भी निकल चुकी*
*ग्राम पंचायत सरसई के ग्राम प्रधान राजेश कुमार रजक व सचिव दिलीप कुमार निरंजन मिलकर खेल रहे हैं साहूकार बनकर भ्रष्टाचार का खेल*
*अब सुने दर्द भरी कहानी विधवा महिला ढकेली की जिसका सगठन द्वारा सामुदायिक शौचालय संचालन करने के लिए किया गया था उस महिला ने अपना दर्द बया किया मीडिया के कमरे के सामने*
*कुछ इस तरह महिला का नाम ढकेली है जो की विधवा है पति* *का नाम स्व. रामशंकर उर्फ (टुंडे) जो की बसोर जाति से है यह महिला सन 2018से* *सावित्री बाई फुले महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी है ग्राम सरसई के ग्राम* *संगठन का नाम जय हिन्द महिला संगठन की खुली बैठक में विधवा महिला ढकेली को 12-09-2021 को* *सामुदायिक शौचालय सरसई में कार्य करने हेतु सर्वसम्मानित चुना गया था लेकिन कुछ इस तरह हुआ की सरसई ग्राम प्रधान* *राजेश कुमार रजक द्वारा विधवा महिला ढकेली का चयन ना करके अपने ही परिवार की महिला को अपने ग्राम पंचायत सामुदायिक* *शौचालय में नियुक्त करवा ली*
*खैर कोई बात नही शौचालय बंद पड़ा हो या खुला या बिलकुल ध्वत पड़ा हो प्रधान गई को क्या परवाह बस दिखावे के लिए खाना पूर्ति करना है क्योंकि जिसकी लाठी उसी की भैंस वाली कहावत चरितार्थ कर रहे हैं सरसई के ग्राम प्रधान राजेश कुमार रजक*
*अपने ग्राम प्रधान ने मानो तो ठान रखा है कि वह अपने जितने भद्द पिटवा सकते हैं पिटवा कर ही रहेंगे ग्राम प्रधान के दामन में ऐसे दाग की कुछ पूछिए मत इसी कड़ी में कुछ नए दाग सामने आ रहे हैं इस बार दाग खाने के हैं ग्राम प्रधान को हरे हरे नोटों का जायका लेना पसंद था और पेट इतना बड़ा की विधवा महिला का हक छीन कर खा गए*
*जनपद जालौन के सरसई के ग्राम प्रधान के बड़े वाले साहब को भ्रष्टाचार का धुंवा नजर नहीं आता उस भ्रष्टाचारी की दुर्गंध* *अधिकारी सूंघ नहीं पाते लेकिन जब सवाल पूछे जाते हैं तो अधिकारी दर्शनिक वन जाते है* *और जांच का भजन जपने लगते हैं सरकार ने सौंपी थी जिम्मेदारी ग्राम प्रधान को की जाओ प्रधान जी कुछ ऐसा कमाल दिखाओ कि सरकार का नाम हो लेकिन एक तो प्रधान* *कैसे ना कमाल दिखाते इनके कर्म कारनामों की कहानी का अध्याय शुरू करें पहले इनसे करा देते हैं परिचय दरअसल ये है कलयुग के जन्मे* *राजेश कुमार रजक कलयुग में जनता का उद्धार करने आए हैं तो सरसई के प्रधान हैं फिलहाल जमाने भर से छुपाए बैठे थे* *दर्द-ए-ग़म हम और जमाने ने इसे पढ़ लिया खुली किताब की तरह खैर प्रधान जी से जब इस मामले को लेकर पूछा गया तो साहब दार्शनिक हो गए*
*प्रधान जी ये जो गांव की गरीब विधवा महिला अपने आंसू टपका कर बता रही है कि सामुदायिक शौचालय में मेरा चयन हुआ था* *लेकिन ग्राम प्रधान ने मुझे हटाकर अपने परिवार की महिला का चयन करवा लिया है यह किसी फिल्म में शूटिंग की तस्वीरें नहीं है खैर* *अब शुरू होगा अधिकारियों के द्वारा जांच का खेल और जांच के खेल में समेट कर रहे जाएगी बेसहारा विधवा महिला के सवालों का जवाब आखिर कौन उठाता है कि जहां एक ओर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने की लगातार दावे कर रहे हैं तो इस ग्राम प्रधान पर कब होगी कार्रवाई*
*क्योंकि यूपी में तो इन दिनों रामराज्य है*
*महेवा ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सरसई का मामला*
*✍️✍️यूपी आजतक से मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️मो.*7800529165*

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर *दोपहर 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
अयोध्या 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति पर्व को लेकर जिले में पतंगबाजी को लेकर प्रशासन सतर्क। ..
लखनऊ 14 जनवरी 26 *गोमती नगर थाने की पुलिस पर सवालिया निशान हो रहे खड़े। …