जालौन 23 जुलाई *जनपद जालौन से सत्ताधारी नेता की बड़ी खबर*
*जालौन में सत्ताधारी दल के नेता माफियाओं के साथ निकलवा रहे थे अवैध परिवहन*
*अवैध परिवहन में संलिप्त भाजपा के इन पदाधिकारियो का ऑडियो हुआ वायरल*
*माधौगढ़ के महेश राजावत, मण्डल अध्यक्ष बंगरा अमित बादल और एमपी का लोकेशन माफ़िया राहुल शर्मा का बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल*
*चौकी इंचार्ज से लेकर सीओ व एस डी एम तक रुपये पहुंचाने की कर रहे है बात*
*5000 हज़ार रुपये तक प्रति ट्रक मौरम निकालने की कर रहे है बात*
*बातचीत कर अपना हिस्सा माँगते हुए ऑडियो हुआ वायरल*
*अधिकारियों पर दबाव बना कर खुद का हिस्सा मांगते हुए भाजपा नेताओं का ऑडियो वायरल*
*अब देखना यह होगा की जिस प्रकार से जिला प्रशासन द्वारा उप जिलाधिकारी माधौगढ़ और कोतवाल माधौगढ़ अजय अवस्थी पर कार्यवाही हुई थी*
*क्या अब भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अपने पार्टी के इन माफियाओं/ नेताओ पर कार्यवाही होगी या नही* ?
*वायरल ऑडियो में अपना हिस्सा ₹2000 पर ट्रक की बात कर रहा सत्ताधारी नेता*
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
More Stories
मथुरा7जुलाई25* राधा कुंड रोड स्थित इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के कर्मचारियों से 10 12 लोगों की मारपीट
बरेली08जुलाई25* असम से हेरोइन लेकर पहुंची लेडी तस्कर गिरफ्तार
08 जुलाई 2025* यूपीआजतक चैंनल पर 11:00 बजे की राज्य,देश, विदेश की ख़ास ख़बरें।