जालौन से देवेश कुमार स्वर्णकार की रिपोर्ट यूपी आजतक
स्लग – हिंदू सम्मेलन
जालौन 13 जनवरी 26*हिंदू सदैव विश्व मंगल के कल्याण की कामना करता है- मुनीश जी
*****************************
आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान मे सकल हिन्दू समाज के सहयोग से जालौन खंड के छिरिया मंडल के छिरिया गाँव मे इंडियन बैंक के सामने विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूज्य श्री मनोज दास जी महाराज, महंत रामजानकी मंदिर मुख्य वक्ता के रूप मे कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी रहे साथ मे कामता प्रसाद भाटिया एवं मातृशक्ति के रुप मे गौड बाबा समूह की प्रमुख मालती राठौर जी ने राम दरबार की झांकी पर माल्यार्पण एवं भारत माता प्रभु रामचन्द्र जी चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया कार्यक्रम का प्रारम्भ किया।
कानपुर प्रांत के सह प्रांत प्रचारक मुनीश जी ने कहा विश्व के अंदर सर्वाधिक कृषि योग्य भूमि भारत देशवासियों के पास है जिससे सम्पूर्ण विश्व को खाद्यान्न पहुंचता है इसलि देश को भारत की सोने की चिड़िया कहा जाता था
उन्होंने कहा हमारे पूर्वजों ने पूरी पृथ्वी को अपना परिवार माना है हम हिन्दू ही सदैव सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे संतु निरामया के भाव के साथ सभी पंथो का आदर करते हैं, हम हिन्दू अपने सांस्कृतिक आयोजनों के अंत मे विश्व का कल्याण हो का नाद करते हैं। हमारी संस्कृति मे ही हम जीवनदायिनी धरती जो हमें अन्न प्रदान कर पोषित करती है को माॅं के सम्बोधन से बुलाते है।
जिन नदियों के किनारे हमारी सभ्यता एवं संस्कृति विकसित हुई उन्हें हम लोकमाता कह कर बुलाते उन्होंने कहा यूनान मिश्र रोम सब मिट गये क्योंकि वहाँ के लोग अपनी सभ्यता संस्कृति से दूर होते रहे जबकि भारत ने अपनी सभ्यता संस्कृति पूर्वजों की अतुलनीय विरासत एवं अपने गौरवशाली इतिहास को जीवंत रुप से जिया व आत्मसात किया इसलिये आज हिंदू पूरी दुनिया मे पूज्य है व सम्पूर्ण विश्व मे हमारी संस्कृति ने का अनुसरण किया है व संस्कार देने का काम किया है।।
कार्यक्रम मे जिला कार्यवाह गौतम त्रिपाठी जी, जिला प्रचारक शिवम जी,सह कार्यवाह भूपेंद्र सिद्धपुर कैप्टन अखिलेश नगाइच, संजीव पांचाल मलकपुर, संतराम जाटव पमा ,राधिका गोस्वामी खंड कार्यवाह दीपक पटरियां सह कार्यवाह राजा भदौरिया डा० अखंड प्रताप कार्यक्रम संयोजक मानवेन्द्र सिंह की टोली सहित मंडल की मातृशक्ति एव बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन सह सद्भावना प्रमुख धर्मेन्द्र चौहान जी ने किया।।

More Stories
मथुरा 13 जनवरी 2026* एक युवक को सांप ने काटा, वह पहुंचा हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा सबूत के साथ
हरदोई 13 जनवरी 26*मिनी पिकप डाला ने बाईक मे मारी टक्कर, पिता पुत्र घायल
कानपुर13.1.26*राष्ट्रीय शर्करा संस्थान, कानपुर में मेदांता हास्पिटल, गुरूग्राम द्वारा फ्री हेल्थ चेक अप कैंप का आयोजन संपन्न