July 1, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जालौन 10 जनवरी ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

जालौन 10 जनवरी ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[1/10, 8:33 AM] +91 78005 29165: *सीवर के नाम पर हो गया लाखों का खेल-अब जल संस्थान को करनी पड़ रही मशक्कत व मेहनत*

नगर में अभी कुछ माह पहले भारी भरकम सीवर साफ सफाई के नाम पर जारी हुआ था 38 लाख का बजट, अब अगर हुई थी सीवर की साफ सफाई धरातल पर तो जल संस्थान ने क्यों करवाई गांधी नगर में सीवर साफ सफाई ?

*गांधी नगर में सीवर की साफ सफाई सही से न होने से इलाकाई लोगों के घरों में नल के सहारे घर में पहुंचने लगी थी सीवर।*

ईमानदारी से जल संस्थान को भी पालिका के ठेकेदार द्वारा कराई गई जमीनी हकीकत पर सीवर साफ सफाई की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजनी चाहिए

*नागरिकों ने किया बड़ा सवाल-अगर हुई है सीवर सफाई तो क्यों गांधी नगर में सीवर लोगों के घर नल से क्यों आई ? जब हकीकत में हुई सीवर सफाई तो क्यों गांधी नगर में जल संस्थान को करवानी पड़ी सीवर की साफ सफाई ? कई प्रश्न खड़े कर रहा है नगर की सीवर साफ सफाई*

सीवर साफ सफाई के नाम पर हुए लाखों के बारे न्यारे लेकिन समस्या जस की तस।

*ठगे से महसूस कर रहे हैं कोंच के नागरिक। सीवर साफ सफाई जनता की समझ में ढंग से आई।*

पूरी खबर circle न्यूज़ पर कुछ देर बाद।

*✍️✍️आज तक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा*
[1/10, 2:20 PM] +91 78005 29165: ✍? *चुनांव आचार संहिता लगते ही कालपी प्रशासन ने दिखायी सख्ती*

✍? *उपजिलाधिकारी,तहसीलदार पुलिस उपाधीक्षक व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में पालिका कर्मचारियों ने उतारी होडिंग*

✍? *नगर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम हुये स्थगित तथा मिटायी गयी बाल पेन्टिंग*

✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?✍?

*कालपी-आचार संहिता लगते ही प्रशासन हरकत में आ गया है शनिवार देर शाम से ही प्रशासन ने अभियान चलाकर नगर क्षेत्र में लगे बैनर होल्डिंग्स को हटा दिया तथा रविवार को होने वाले कालपी नगर के दो कार्यक्रमों को आयोजको द्वारा स्थगित किया गया तथा रविवार को भी होडिंग उतारने व ढाकने तथा दीवालों को पोतने का सिलसिला जारी रहा।*
*विदित हो कि विधानसभा चुनांव के पूर्व बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के दावेदारों ने विभिन्न पर्वों की शुभकामनाएं संदेश के साथ अपने अपने राजनीतिक दलों की प्राथमिकताओं से लेकर होर्डिंग और बैनर विभिन्न चौराहों पर लगवाए थे लेकिन शनिवार को निर्वाचन आयोग के द्वारा जैसे ही चुनावी की घोषणा हुई स्थानीय प्रशासन हरकत में आ गया है और आनन-फानन उप जिलाधिकारी के0के0सिंह तथा तहसीलदार बलराम गुप्ता के नेतृत्व में नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों ने विभिन्न गली चौराहा में लगी होल्डिंग्स को हटा दिया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी राम सिंह कोतवाली प्रभारी संतोष सिंह से भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे वही इस दौरान कदौरा नगर पंचायत में भी होल्डिंग बैनर हटाओ अभियान चलाया गया जिसमें नगर पंचायत के कर्मचारियों द्वारा पुलिस बल के साथ मिलकर गली चौराहों में लगे सभी हार्डिंग हटा दिए गए।इसी क्रम में रविवार को नगर के श्याम पैलेस गेस्ट हाउस में होने वाले हिन्दू जागरण मंच का विधानसभा प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित किया गया। वही दूसरी ओर समाजवादी पार्टी से कालपी विधानसभा क्षेत्र से टिकट माग रहे पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी व पूर्व काग्रेंस के जिलाध्यक्ष तथा वर्तमान में समाजवादी पार्टी के नेता मनोज चतुर्वेदी के नेतृत्व में सपा जिलाध्यक्ष नबाब सिंह यादव के समक्ष शामिल होने वाले तमाम लोगों व प्रेस वार्ता का कार्यक्रम स्थगित किया गया। दूसरे दिन भी नगर में बने बडे-बडे द्वारों को ढकने का काम व बाल पेन्टिंग पोतने का काम चलता रहा।*

*✍️✍️यूपी आज तक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट ??????????????????*
[1/10, 2:26 PM] +91 78005 29165: ✍? *कालपी तहसील के आधा दर्जन से अधिक लेखपालों का कार्य क्षेत्र बदला गया*

✍? *उपजिलाधिकारी कालपी के निर्देश पर तहसीलदार ने किया फे बदल*

*?कालपी – विधानसभा चुनांव को ध्यान में रखते हुये आचार संहिता लगने से पूर्व तहसीलदार कालपी ने उपजिलाधिकारी के अनुमोदन पर आधा दर्जन से अधिक लेखपालों के कार्य क्षेत्रों को बदल दिया है।*
*तहसील कालपी कार्यालय के पंत्राक सख्यां 771/रा0नि0(कार्या) स्था0 के दिनांक 7 जनवरी के आदेश को अवगत कराते हुये तहसीलदार बलराम गुप्ता ने बताया कि जन समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुये व प्रशासनिक आधार पर 3 वर्ष से अधिक समय से एक ही कार्य क्षेत्र में काम करने के मामले को ध्यान में रखते हुये उपजिलाधिकारी कालपी के0के0 सिंह के अनुमोदन पर कालपी नगर के शहर लेखपाल प्रमोद दुवे का स्थानांतरण कालपी नगर से कदौरा इंचार्ज चतेला किया गया है। जबकि उनके स्थान पर जयवीर को जोकि भदरेखी इंचार्ज नूरपुर थे उन्हें कालपी नगर का लेखपाल न्युक्ति किया गया है। वही संजय चौरसिया जोकि मवई वावनी इंचार्ज करे ना आलमगीर को गरेर्ही इंचार्ज नाका भेजा गया है।इसके अलावा हरेन्द्र सिंह को कांशीरामपुर से मवई वावनी इंचार्ज कांशीरामपुर, दीपेश मिश्रा हैदलपुर से भदरेखी, रोहित पटेल सधारा से नूरपुर,सतेन्द्र कुमार महान चमारी से कुरेहना आलमगीर,कु0विभा को अकोढी से ताहरपुर व कु0 प्रियंका को ताहरपुर से अकोढी लेखपाल के रूप में स्थानांतरण किया गया है तथा तत्काल प्रभाव से अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में काम करने के निर्देश दिये गये है।*

*✍️✍️यूपी आज तक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️*

*मो.7800529165*

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.