जालौन-05नवम्बर*दिवाली नृत्य एवं मोनिया मेला देखने को उमडा़ लोगों का जनसैलाब।
जालौन-महेवा क्षेत्र के ग्राम खल्ला में दीपावली के दिन खल्ला खेरा मंदिर प्रांगण में स्थित मोनिया मेला का आयोजन किया गया।
जिसे देखने के लिए लोगों का जनसैलाब उमड़ पड़ा सुबह से शुरू हुआ यह मेला शाम 5:00 बजे तक चलता रहा है जिस का आनंद उठाने के लिए दर्जनों लोग मेले में पहुंचे कस्बे में खल्ला खेरा मंदिर प्रांगण स्थित हर साल की तरह इस साल भी मोनिया मेला का आयोजन किया गया है। जिसमें पूरे क्षेत्र के मोनिया आते हैं और मेले के दौरान यहां पर बुंदेलखंड के विख्यात दिवारी नेतृत्व का भी आयोजन किया जाता है और यह वही गोवर्धन पूजा के बाद ग्वाल बाल ठोलिया ने दिवाली नृत्य किया वह लठमार दिवारी नृत्य देखकर लोग दंग रह गए मानता है कि द्वापर युग में भगवान श्रीकृष्ण ने भी इस दिन अपनी गायों की तरह मौन रहकर व्रत रखा था और तब से यह परंपरा है चली आ रही है इस मौके पर श्री श्री 108 महंत आनंद दास महाराज जी माननीय गुरु जी श्री विशंभर पाल जी वह नवल दास महाराज व लोकेंद्र कल्लू विवेक पाल गोविंद परिहार अनिल चौधरी हिमांशु पत्रकार संदीप विश्वकर्मा भानु पाल सचिन धोनी पूनम अतुल उदयवीर पाल जगमोहन पाल आनंद परिहार सोनू चौहान पंकज याज्ञिक राहुल मास्टर आदि लोग उपस्थित रहे।
More Stories
अयोध्या05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल के पर अयोध्या की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे…
लखीमपुर खीरी05अगस्त25*सावन के चारों सोमवार हजारों श्रद्धालुओं को बिना किसी कठिनाई लिलौटी नाथ के दर्शन
लखनऊ05अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 7 बजे की बड़ी खबरें………*