*कदौरा जालौन*
*✍️✍️यूपी आजतक से जिला ब्यूरो मोहित शर्मा की रिपोर्ट*
जालौन 01 मार्च *??जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मंगल बंदी के दिए गए थे सख्त निर्देश*
*दिसंबर तक होगी मंगल बंदी*
*वही कदौरा नगर के अधिशासी अधिकारी ईओ सुनील कुमार सिंह को कुछ व्यापारियों ने सूचना भी दी कि मंगल बंदी के दिन दुकानें खुल रही हैं*
*वही सुनील कुमार सिंह ने मार्केट बंद कराने की बात कही लेकिन ना ही वह मार्केट में भ्रमण करने आए और ना ही किसी दुकान का चालान किया वहीं एक सैकड़ा व्यापारियों ने डीएम साहिबा प्रियंका निरंजन के आदेश को ताक में रखकर खोली दुकान*
*वहीं दूसरी ओर व्यापारियों ने विरोध जताया एक तरफा व्यवहार क्यों किया जा रहा है आखिर क्यों नहीं की जा रही है कार्रवाई इन मंगल बंदी के दुकान खोलने वाले व्यापारियों के ऊपर अब देखना है क्या सख्त कदम उठाती हैं जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन*
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*अब खुले में कचरा फेंका तो सीधे चालान! लखनऊ नगर निगम का सख्त एक्शन प्लान लागू
लखनऊ12जुलाई25*बारिश ने नगर पंचायत मोहनलालगंज के कार्यों की खोली पोल।
लखनऊ12जुलाई25*थाना समाधान दिवस की अध्यक्षता की डीसीपी दक्षिण निपुल अग्रवाल ने*