जयपुर6सितम्बर25*माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन
“ज्योतिपुंज बनकर गुरु वसुंधरा पर आया।
अज्ञान के अंधकार से जगती को बचाया।।”
शिक्षकों के सम्मान में इसी भाव को श्रद्धापूर्वक ग्रहण करते हुए जवाहरनगर स्थित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के तक्षशिला सभागार में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छात्र प्रतिनिधियों के नेतृत्व व प्राचार्या रीता भार्गव के मार्गदर्शन में सारगर्भित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर पर विद्यालय की प्राचार्या रीता भार्गव और उपप्राचार्य डी डी पाठक के द्वारा माल्यार्पण से हुआ। विद्यार्थियों ने शिक्षकों के प्रति अतिश्रद्धा भाव से वाद्ययंत्रों के साथ बहुत ही प्रासंगिक समूह गीत – “गुरुवर तेरे चरणों की,मुझे धूल जो मिल जाए……।” और “सत्यम,शिवम,सुंदरम…..।” प्रस्तुत किये गए।
पूरे कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा ऑर्केस्ट्रा (वाद्य-वृन्द) की प्रस्तुति रही जिसमें कनिष्ठ व वरिष्ठ छात्र कलाकारों ने मिलकर वाद्यों की ध्वनियों से उत्पन्न मधुर संगीत के द्वारा सभागार में उपस्थित समस्त शिक्षकों के प्रति सम्मान-भाव अर्पित किया।
सांस्कृतिक गतिविधि के छात्र-प्रतिनिधि दक्ष शर्मा और हेड गर्ल वंशिका गुर्जर ने अपने भाषण में शिक्षकों के अमूल्य योगदान का उल्लेख करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।विद्यालय के इंटरेक्ट क्लब के प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने अपनी सृजनशीलता का परिचय देते हुए बहुत ही आकर्षक व कलात्मक शुभकामना-कार्ड बनाकर प्राचार्या रीता भार्गव और उपप्राचार्य डी डी पाठक को भेंट किया। प्राचार्या ने सभागार में उपस्थित सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों के बिना विद्यार्थियों का चरित्र निर्माण व सर्वांगीण विकास की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो सकता। छात्रों के हृदय में नित्य ही शिक्षकों के प्रति सम्मान तथा कृतज्ञता का भाव होना चाहिए। मंचसंचालन डेपुटी हेड बॉय मुकुंद सोनी ने किया। हेड बॉय राघव मोहता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
More Stories
कुरुक्षेत्र27सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन घासीराम नैन का तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिविर कुरुक्षेत्र में।
मथुरा 27 सितंबर 2025*भाजपा महानगर द्वारा दिव्यांगजनों को 116 सहायक उपकरण वितरित*
लखनऊ27सितम्बर25*जब पुलिस का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम शहरी का क्या हाल होगा