जयपुर6जून2025*नव निर्मित तरणताल *REMORA* के उद्घाटन का भव्य समारोह आयोजित किया गया।
दिनांक 6 जुलाई 2025 को विद्यालय में नव निर्मित तरणताल *REMORA* के उद्घाटन का भव्य समारोह आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमान जयदीप जी बिहानी विधायक, श्रीगंगानगर ने फीता काटकर एवं अनावरण पट्टिका का विमोचन कर तरणताल का उद्घाटन किया।अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि माहेश्वरी समाज का शिक्षा जगत में सेवा का स्वर्णिम इतिहास है।विद्यालय को समर्पित यह तरणताल विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा।विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना पर नृत्य एवं शिक्षकों द्वारा प्रस्तुत संगीत प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को मोहित कर दिया। इस अवसर पर ECMS अध्यक्ष श्री केदार मल भला,उपाध्यक्ष श्री बजरंग जी बाहेती,शिक्षा महासचिव श्री मधु सूदन बिहानी,विद्यालय के मानद सचिव श्री अशोक कुमार मालू,भवन मंत्री श्री श्याम सुंदर जी जाजू ,प्रबंधन समिति के सदस्य,उपप्रचार्या श्रीमती दीप्ति श्रीवास्तव एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।
More Stories
किश्तवाड़14अगस्त25*जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में धराली जैसी आपदा, बादल फटने से 12 की मौत की आशंका..!*
लखनऊ14अगस्त25*समाजवादी पार्टी ने विधायक पूजा पाल को पार्टी से निष्कासित कर दिया है..!*
लखनऊ14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर लखनऊ की कुछ महत्वपूर्ण खबरें