जयपुर5अगस्त24**शिल्पी फाउंडेशन* द्वारा तीज उत्सव *रंग रंगीलौ लहरियो ,ओ सावन तीज* उत्सव मनाया गया।
आज हरियाली तीज के उपलक्ष में *शिल्पी फाउंडेशन* द्वारा गोपालपुरl स्थित होटल ग्रैंड सफारी में बहुत ही शानदार तरीके से तीज उत्सव *रंग रंगीलौ लहरियो ,आई सावन तीज* उत्सव मनाया गया जिसमें हमारे राजस्थान की शान उपमुख्यमंत्री *श्रीमती दिया कुमारी जी* ने अपनी उपस्थिति से सभी उपस्थित 300 महिलाओं को त्योहार के लिए अपनी संस्कृति को बचाने हेतु संदेश दिया ,साथ ही उन्होंने पौधे लगाकर पर्यावरण बचाने के लिए भी संदेश दियाl उन्होंने *तीज माता* की पूजा की और कहा कि शिल्पी फाउंडेशन हमारे संस्कृति को बचाने का बहुत अच्छा कार्य कर रहा हैl खचाखच भरे हाल में जयपुर की तकरीबन 300 महिलाएं बहुत ही सज धज कर आईl इस प्रोग्राम में बहुत सारे लोक संगीत से जुड़े डांस एवं गीत प्रतियोगिताएं रखी गई साथ ही बनी ठनी तीज ,गुलाबी तीज नखराली तीज, हरियाली मेहंदी ,कजरारी आंखें, कई तरह की प्रतियोगिताएं रखी गई जिसमें इस महिलाओं ने बढ़-चढ़कर के भाग लिया और नाच और गीतों से पूरे माहौल को तीज में बना दियाl नंदिनी तीज क्वीन ,बिना कुमारी गुलाबी तीज चुन्नी गईl
इस अवसर पर बहुत सारे जयपुर के गणमान्य लोग विराजमान रहे जिसमें से पवन गोयल -निधि गोयल , पर्यावरण संवर्धन परिसर अध्यक्ष राहुल द्विवेदी जी आकाशवाणी से रेशमा खान ,स्नेह लता भारद्वाज, कनू मेहता ब्रजेश पाठक राष्ट्रीय अध्यक्ष कार्यकारी अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार और सामाजिक न्याय संगठन ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाईl
महिलाओं को शिल्पी फाउंडेशन की तरफ से प्रतियोगिताओं के अलावा भी बहुत सारे उपहार दिए गएl एंकर प्रीति सक्सेना ने अपनी शानदार एंकरिंग से सबको झूमने को उत्साहित कर दियाl उपस्थित मेहमानों एवं क्लब मेंबर्स सुनीता अग्रवाल, प्रीति कुलश्रेष्ठ, एडवाइजर कमलेश सोनी, सरिता विजय ,अंजू अग्रवाल , मनीषा गुप्ता ,शांति भटनागर इत्यादि ने अपना पूर्ण सहयोग देकर प्रोग्राम को शानदार बनायाl श्वेता मेहता मोदी, अनुप्रिती एवं रितु शर्मा जी ने सभी कंटेस्टेंट को जज किया l सभी मेहमानों ने घेवर के साथ लजीज भोजन का आनंद लियाl अंत में सभी को पौधे वितरित किए गएl कमलेश सोनी ने सभी का आभार प्रकट कियाl
टीम एडवाइजर
कमलेश सोनी
डीप फाऊंडेशन
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,