July 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

जयपुर30जुलाई25*कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन*

जयपुर30जुलाई25*कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन*

जयपुर30जुलाई25*कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को किया नमन*

 

जयपुर*एमपीएस इंटरनेशनल में कारगिल विजय दिवस पर समस्त विद्यालय परिवार द्वारा मातृभूमि की आन- बान -शान हेतु शहीद हुए वीरों को नमन किया गया । विद्यालय सचिव श्री दीपक जी सारड़ा व भवन मंत्री श्री महेश जी चांडक ने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि वीर जवान कभी मरते नहीं हैं बल्कि अमर होते हैं। इन शहीदों को प्रत्येक भारतवासी के हृदय में सदा जीवित रखने के लिए हमें भी देश की सेवा में खुद को समर्पित करना होगा ताकि उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकें । प्राचार्या श्रीमती मंजू शर्मा ने शहीदों की शहादत को याद करते हुए कहा कि यदि हर देशवासी मातृभूमि के प्रति समर्पण भाव से संकल्पित होकर देश की सेवा करे तो किसी दुश्मन में इतनी हिम्मत नहीं कि भारत की ओर आँख उठाकर भी देख सके।इसी क्रम में विद्यालय प्रांगण में आयोजित विशेष प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों ने देशभक्तिपूर्ण लघु नाटिका व गीत के माध्यम से अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।

Taza Khabar